
गुरुग्राम, 05 मार्च। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के नकल मुक्त आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा संचालन की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा प्रबंधों की जांच की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि न हो। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी और निष्पक्षता से निभाएं।
उन्होंने कहा कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति नकल करने, कराने या इसमें सहयोग करने की कोशिश करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर मौजूद स्टाफ सदस्यों व सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए कि परीक्षा कक्षों में अनुशासन बनाए रखें और परीक्षा केंद्र की परिधि में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित करें।