अध्यक्ष सहित 22 वार्ड के लिए टोटल 129 दावेदार चुनावी दंगल में आए सामने

नॉमिनेशन करने वालों में 38 महिलाएं दावेदार उम्मीदवार भी है शामिल

14 फरवरी को 9 नॉमिनेशन और 15 फरवरी को टोटल 29 नॉमिनेशन पहुंचे

19 फरवरी को नाम वापसी के साथ दावेदारों को मिलेंगे इलेक्शन सिंबल

फतह सिंह उजाला 

पटौदी । लोकसभा और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद हरियाणा प्रदेश में भी निकाय चुनाव को लेकर दावेदार उम्मीदवारों में जबरदस्त चाव देखने के लिए मिल रहा है। पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद में नामांकन के अंतिम दिन 17 फरवरी को अध्यक्ष पद सहित वार्ड पार्षद के लिए विभिन्न 22 वार्ड में से टोटल 85  दावेदारों के द्वारा अपने नॉमिनेशन किए गए। नॉमिनेशन करने वालों में 35 महिलाएं भी शामिल है।

पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के चुनाव अधिकारी एवं एसडीएम पटौदी दिनेश लुहाच ने जानकारी देते हुए बताया नामांकन आरंभ होने के बाद 14 फरवरी को अध्यक्ष पद के लिए दो नॉमिनेशन तथा वार्ड पार्षद के चुनाव के लिए विभिन्न 7 नॉमिनेशन दावेदार उम्मीदवारों के द्वारा किए गए। 15 फरवरी को अध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदार उम्मीदवार तथा वार्ड पार्षद के लिए महिला और पुरुष मिलाकर टोटल 26 दावेदार उम्मीदवारों के द्वारा अपने-अपने नॉमिनेशन किए गए। प्राप्त हुए सभी नॉमिनेशन की मंगलवार 18 फरवरी को जांच की जाएगी। 19 फरवरी बुधवार को 3:00 बजे तक नामांकन वापस लेने के बाद शेष बचे दावेदार उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे।

पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के लिए किए गए टोटल नॉमिनेशन में सामान्य वर्ग के लिए वार्ड नंबर 1 से कुल 5 नॉमिनेशन किए गए हैं। अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड नंबर 2 से 4 दावेदार सामने आए हैं । पिछड़ा वर्ग ए के लिए आरक्षित वार्ड नंबर 5 में 4 दावेदारों के द्वारा नॉमिनेशन किया गया है। सामान्य वर्ग के ही वार्ड नंबर 6 से भी चार उम्मीदवारों के द्वारा नॉमिनेशन किया गया है । सामान्य वर्ग के ही वार्ड नंबर 2 से केवल मात्र तीन उम्मीदवार तिकोना मुकाबला बनाने वालों में शामिल है। सामान्य वर्ग के लिए ही वार्ड नंबर 11 से 4 उम्मीदवारों के द्वारा नॉमिनेशन किया गया है। अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड 13 से चार दावेदार सामने आए हैं। सामान्य वर्ग के लिए वार्ड नंबर 14 से 5 दावेदार उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है । सामान्य वर्ग के लिए ही वार्ड नंबर 15 से भी चार दावेदार चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने के लिए सक्रिय हो गए हैं । सामान्य वर्ग के ही वार्ड नंबर 16 से 6 दावेदार, इसी वर्ग के वार्ड नंबर 17 से चार दावेदार, सामान्य वर्ग के ही वार्ड नंबर 18 से भी चार दावेदार नॉमिनेशन करने वालों में शामिल है। पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड नंबर 20 से नो उम्मीदवारों के द्वारा नॉमिनेशन किया गया है। अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड 21 से 8 दावेदार चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने के लिए आ चुके हैं। पिछड़ा वर्ग भी के लिए आरक्षित वार्ड 22 से 6 दावेदार मैदान में है।

पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के चुनावी मैदान में महिला वर्ग के लिए आरक्षित वार्डों में शामिल पिछड़ा वर्ग ए महिला के लिए आरक्षित वार्ड 10 से 3 महिला दावेदार तिकोना मुकाबला में शामिल हैं। अनुसूचित वर्ग की महिला के लिए आरक्षित वार्ड 19 से 7 महिला दावेदार नॉमिनेशन कर चुकी हैं । सामान्य वर्ग की महिला के लिए वार्ड से आधा दर्जन महिला दावेदार चुनाव मैदान में है । सामान्य वर्ग के ही महिला वार्ड नंबर 9 से 3 महिलाएं नॉमिनेशन करने वालों में शामिल है। इसी वर्ग में महिलाओं के लिए आरक्षित वार्ड नंबर 7 से आधा दर्जन महिलाओं के द्वारा अपना नामांकन किया गया है । वार्ड नंबर चार जो की महिला वर्ग के लिए आरक्षित है, वहां से भी आधा दर्जन महिलाओं के द्वारा नॉमिनेशन किया गया है । अनुसूचित वर्ग की महिला के लिए आरक्षित वार्ड नंबर तीन से चार महिला दावेदार चुनाव मैदान में चुनौती देने के लिए सक्रिय हो चुकी हैं । अब इनमें से उम्मीदवार दावेदारों के नामांकन पत्र जांच में सही पाए जाएंगे और उसके बाद चुनाव चिन्ह मिलने पर ही स्पष्ट होगा पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद हाउस में कौन-कौन सौभाग्यशाली चुनाव जीत कर बैठने का हकदार बनेगा।

error: Content is protected !!