आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर की भर्ती में भी ज्यादातर हरियाणा प्रदेश के बाहर के लोगों की भर्ती की गई है

ए और बी कैटेगरी की सरकारी नौकरियों में बाहर के लोगों को किया जा रहा है भर्ती, बीजेपी सरकार हरियाणा के युवाओं को सिर्फ चपरासी और चौकीदार की नौकरी के लायक समझती है

हरियाणा के पीएचडी, पोस्ट ग्रेजुएट और बीटेक किए हुए होनहार युवा डी कैटेगरी की लाइन में लगे हैं

file photo

चंडीगढ़, 17 फरवरी। इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने बीजेपी सरकार पर ए और बी कैटेगरी की सरकारी नौकरियों में हरियाणा प्रदेश से बाहर के लोगों का चयन करने पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि ऐसा करके बीजेपी हमारे योग्य युवाओं का हक मार रही हैै। बीजेपी सरकार हरियाणा के युवाओं को जो पीएचडी, पोस्ट ग्रेजुएट और बीटेक किए हुए होनहार युवा हैं उनको सिर्फ डी कैटेगरी जिसमें बेलदार, चपरासी, चौकीदार और झाड़ू लगाने वाली नौकरी के लायक समझते हैं।

हाल ही में जहां आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर की भर्ती में भी ज्यादातर हरियाणा प्रदेश के बाहर के लोगों की भर्ती की गई है वहीं इस भर्ती में कुल 805 पद थे उसमें से सिर्फ 530 पद ही भरे हैं और 275 पद खाली छोड़ दिए हैं। एएमओ भर्ती में एससी के 113, बीसी के 82 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 47 और सामान्य वर्ग के 33 पदों पर भर्ती ही नहीं की गई है। इससे पहले की सरकारी नौकरियों की भर्तियों में भी बीजेपी ने अधिकतर उच्च पदों पर हरियाणा प्रदेश से बाहर के लोगों का चयन किया है। इसके अलावा भी बोर्डों और निगमों में चेयरमैन पदों और कई यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर के पद पर बाहर के लोगों को नियुक्त किया हुआ है। आज जो युवा अमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे हैं वो भी बीजेपी सरकार की देन है। हरियाणा के युवा अवैध तरीके से अमेरिका इसलिए गए क्यों कि यहां उन्हें सरकारी नौकरी तो दूर की बात है बीजेपी सरकार कोई छोटा मोटा रोजगार भी नहीं दे पाई। अब उन डिपोर्ट किए गए युवाओं की हालत बेहद दयनीय हो चुकी है और भारी कर्जे के नीचे दब गए हैं।

error: Content is protected !!