नामांकन प्रक्रिया के पांचवे दिन 75 प्रत्याशियों ने किया नामांकन ….. 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गुरुग्राम, 15 फरवरी। जिला में जारी निकाय चुनाव प्रक्रिया के तहत शनिवार को नगर निगम मानेसर में वार्ड चुनाव के लिए 21 व नगर निगम गुरुग्राम में वार्ड चुनाव के लिए 15 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया। मेयर पद के लिए शनिवार को भी दोनों नगर निगम से किसी भी प्रत्याशी ने अपना पर्चा नही भरा। नगर परिषद पटौदी जाटौली मंडी में वार्ड चुनाव के लिए 26 व चैयरमेन पद के लिए तीन प्रत्याशी नामतः श्योनारायण, सतबीर व सुनील कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसी प्रकार नगर पालिका फर्रुखनगर में वार्ड चुनाव के लिए 7 व चैयरमेन पद के लिए तीन प्रत्याशी नामतः नीरू शर्मा, धर्मेंद्र व संजीव कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया। नगर परिषद सोहना में आज भी कोई नामांकन प्राप्त नही हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि निकाय चुनाव प्रक्रिया के तहत कल रविवार को अवकाश रहेगा व सोमवार 17 फरवरी को नामांकन जमा कराने का अंतिम दिन है।

18 फरवरी को होगी नामांकन पत्रों की जांच
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 18 फरवरी को नामांकन पत्र की जांच होगी। संबंधित उम्मीदवार 19 फरवरी को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन वापस ले सकते हैं। इसी दिन 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। 2 मार्च को मतदान होगा और 12 मार्च को सुबह 8 बजे मतगणना का कार्य शुरू होगा। इसी दिन मतगणना का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

Bharat Sarathi
Author: Bharat Sarathi

Leave a Comment

और पढ़ें