पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के लिए शनिवार को टोटल 29 नामांकन
परिषद चेयरमैन के लिए तीन दावेदारों ने जमा किया अपना अपना नामांकन
अभी तक टोटल 33 में से 20 नामांकन महिलाओं द्वारा दाखिल दिए गए
कांग्रेस ने भी चेयरमैन पद के लिए राजरानी का नाम नाम घोषित किया
फतह सिंह उजाला

पटौदी । निकाय चुनाव के नामांकन के पांचवें दिन पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद में शनिवार को विभिन्न वार्ड और वर्ग के कल 29 नामांकन दाखिल किए गए । शनिवार को दाखिल किए गए इन नामांकन पत्र में तीन नामांकन परिषद चेयरमैन पद के लिए शामिल हैं । इसके अलावा बचे हुए नामांकन विभिन्न वार्ड जो की अनुसूचित वर्ग पिछड़ा वर्ग महिला वर्ग और सामान्य वर्ग पुरुष के लिए है। उनमें दावेदारों के द्वारा अपने-अपने नामांकन दाखिल करवाए गए हैं । पटौदी के रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम दिनेश लुहाच ने जानकारी देते हुए बताया संडे को अवकाश के कारण नामांकन का कार्य नहीं होगा। 17 फरवरी मंडे को नामांकन के लिए 3 बजे तक का समय निर्धारित रखा गया है। कुल मिलाकर अभी तक 39 दावेदार उम्मीदवारों के द्वारा अपने-अपने नामांकन पत्र जमा करवाए जा चुके हैं।
भारतीय जनता पार्टी के चेयरमैन पद के लिए घोषित उम्मीदवार प्रवीण ठाकरिया को चुनौती देने के लिए ही तीन उम्मीदवारों के द्वारा अपना नामांकन पत्र जमा करवाया गया है । नामांकन जमा करवाने वालों में शयो नारायण, सतबीर पवार और सुनील कुमार के नाम शामिल हैं । इससे पहले शुक्रवार को सतीश और जय नारायण बजरिया के द्वारा चेयरमैनशिप के लिए ही अपनी दावेदारी लेकर नामांकन जमा करवाई जा चुके हैं । शनिवार को भी दिन भर कांग्रेस उम्मीदवार के नाम को लेकर लोगों में जिज्ञासा बनी रही । समाचार लिखे जाने तक पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद अध्यक्ष पद के कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार के नाम के रूप में दो बार विधानसभा चुनाव हार चुके सुधीर चौधरी की पत्नी राजरानी के नाम की घोषणा कर दी गई । सबसे अधिक चर्चा में यही नाम पटौदी विधानसभा से दो बार चुनाव हार चुके सुधीर चौधरी की पत्नी राजरानी को लेकर बना रहा।
शनिवार को सामान्य वार्ड एक से अक्षय शर्मा के द्वारा अपना नामांकन जमा करवाया गया । अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड नंबर 2 से कमल और रिंकू ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है । इसी प्रकार अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड नंबर 3 से मनोज कुमार के द्वारा नामांकन किया गया है । महिला आरक्षित वार्ड नंबर 4 से राम भतेरी और रीना देवी, महिला आरक्षित वार्ड 9 से उर्मिला तथा पूनम देवी के द्वारा अपने-अपने नामांकन दाखिल किए गए हैं। इसी प्रकार से पिछड़ा वर्ग ए के लिए पिंकी के द्वारा दावेदारी प्रस्तुत की गई है । सामान्य वर्ग के लिए वार्ड 11 से मुकेश कुमार और राकेश कुमार अपने दावेदारी लेकर सामने आ चुके हैं। महिला आरक्षित वार्ड 12 से लक्ष्मी जोशी और सुनीता देवी के द्वारा वार्ड पार्षद का चुनाव जीतने की दावेदारी के साथ नॉमिनेशन किया गया है। अनुसूचित वर्ग के वार्ड नंबर 13 से आशा रायपुरिया ने अपनी दावेदारी जाहिर की है । सामान्य वर्ग के वार्ड 16 से इकरार और देशराज अपने दावेदारी लेकर सामने आए हैं । सामान्य वर्ग के ही वार्ड 18 से पूर्व पार्षद हंसराज सपडि तथा नीतू देवी के द्वारा नामांकन किया गया है । अनुसूचित वर्ग की महिला के लिए आरक्षित वार्ड 19 से पुनम, रेनू वाला तथा मुकेश देवी ने अपनी अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। पिछड़ा वर्ग बी के लिए आरती यादव और कुसुम लता यादव तथा पिछड़ा वर्ग के वार्ड 20 में राजबाला यादव के द्वारा नामांकन जमा करवाया गया है। अनुचित वर्ग के वार्ड 21 से कुलदीप और पिछड़ा वर्ग के आरक्षित वार्ड 22 से मुकेश कुमार के द्वारा अपनी दावेदारी प्रस्तुत करते हुए नॉमिनेशन किया गया है।
संडे को नामांकन का अंतिम दिन होने की वजह से सबसे अधिक नामांकन इसी दिन ही दाखिल किए जाने की उम्मीद बनी हुई है। अभी तक पार्टी सिंबल पर घोषित उम्मीदवार भी सामने नहीं आए हैं। वहीं बहुत से उम्मीदवार पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों को भी चुनौती देने की तैयारी में लगे हुए हैं । मंडे को 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा करवाने का समय है। इसके बाद 18 फरवरी मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद 19 फरवरी 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। यह कार्य पूरा होते ही जो भी कोई दावेदार उम्मीदवार होंगे, उनको चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा । भाजपा और कांग्रेस के सिंबल प्राप्त करने वाले दावेदार उम्मीदवार पार्टी के सिंबल पर ही चुनाव के मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे।