बार एसोसिएशन के लिए 28 फरवरी शुक्रवार को किया जाएगा मतदान
पटौदी बार के 576 एडवोकेट्स मेंबर के द्वारा चुने जाएंगे बार पदाधिकारी
13 व 14 फरवरी को नामांकन 15 फरवरी को नामांकन की जांच होगी
चुनाव अधिकारी एडवोकेट सुधीर मुदगल के मुताबिक चुनाव की तैयारियां पूरी
फतह सिंह उजाला

पटौदी । पटौदी जाटोली मंडी परिषद के चुनाव के दंगल से पहले पटौदी बार एसोसिएशन इलेक्शन को लेकर एडवोकेट्स के दंगल का होना निश्चित है । परिषद के इलेक्शन के लिए राजनीतिक पॉलिटिकल पार्टियों अपने सिंबल पर कार्यकर्ताओं अथवा जीत के दावेदारों को चुनाव लड़वाने की रणनीति बना रही है । दूसरी तरफ पटौदी बार एसोसिएशन के इलेक्शन के लिए केवल और केवल पटौदी बार के ही एडवोकेट्स दावेदार और उनके समर्थक आमने-सामने दिखाई देंगे। पटौदी बार एसोसिएशन के लिए 28 फरवरी शुक्रवार को मतदान होना निश्चित किया गया है ।
लोकतंत्र रूपी आत्मा की खूबसूरती को बनाने व बढ़ाने के लिए चुनाव रूपी गहने का सिंगार अत्यंत आवश्यक है । इसलिए भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में प्रत्येक दो से तीन महीने में कोई न कोई चुनावी पर्व का विभिन्न कर्म से सिलसिला बना हुआ है । कभी लोकसभा का इलेक्शन, तो फिर कभी विधान सभा का, तो कभी स्थानीय पंचायतों और शहरी निकाय के चुनाव की प्रक्रिया इसमें शामिल है। परंतु हम यहां बात कर रहे है वकीलों की दुनिया और बार एसोसिएशन के पदाधिकारी के चुनाव को लेकर। यह चुनाव हरियाणा प्रदेश की विभिन्न जुडिशरी कोर्ट में प्रत्येक वर्ष होते है और इन चुनावों के माध्यम से ही देश की सबसे बड़ी पंचायत में लगभग 80 प्रतिशत संसद वकील ही है। वरिष्ठ एडवोकेट सुधीर कुमार मुदगिल जो इस बार पटौदी बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी का दायित्व निभाने का रहे है। बार एसोसिएशन ने 28 फरवरी 2025 को होने वाले बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि पटौदी बार एसोसिएशन इलेक्शन के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वोटिंग लिस्ट फाइनल कर बार कौंसिल भेजी जा चुकी है। इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले ज्यादा संख्या में एडवोकेट मतदाता है। पिछले वर्ष 495 एडवोकेट मतदाताओं ने मतदान किया था। परंतु इस बार यह संख्या बढ़कर 576 तक जा पहुंची है। एडवोकेट्स की बढ़ती हुई संख्या इस चुनाव को और अधिक रोचक बनाने वाला है। चुनावो के लिए नामांकन की तिथि 13 और 14 फरवरी तय को गई है। नॉमिनेशन फॉर्म की जांच और वापिस लेने की तिथि 15 फरवरी दोपहर एक बजे तक का समय तय किया गया है।
सभी अधिवक्ताओं को चुनाव लड़ने की योग्यता और जरूरी दस्तावेजों की सूची भी भेज दो गई है । ताकि सभी इच्छुक उम्मीदवार समय रहते अपनी तैयारी कर सके । इस बार का चुनाव और भी अधिक रुचिकर होने वाला है। क्योंकि 4 दिन बाद ही पटौदी में निकाय स्थानीय चुनाव भी होने है । बार के इन चुनावों के लिए एक चुनाव कमेटी का भी गठन किया जा चुका है । जिसमें चुनाव अधिकारी के साथ दो सह चुनाव अधिकारी एडवोकेट गजेंद्र शर्मा, एडवोकेट अजित चौहान,वर्तमान प्रधान एडवोकेट विशाल सचिव एडवोकेट शमशेर छिल्लर और अन्य 4 सदस्य भी इस कमेटी में होंगे। पटौदी बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट के लिए जमानत राशि 10000 तथा कम से कम 10 वर्ष की मेंबरशिप अथवा अनुभव जरूरी है । इसी प्रकार से उप प्रधान और सचिव पद के लिए जमानत राशि 8000 तथा अनुभव कम से कम 6 वर्ष होना चाहिए। संयुक्त सचिव के लिए सदस्यता 3 वर्ष पुरानी और जमानत राशि 5000 तथा कोष अध्यक्ष के लिए 5 वर्ष की प्रेक्टिस होना अनिवार्य है। पटौदी बार एसोसिएशन का पदाधिकारी का चुनाव जीतने के दावेदार उम्मीदवार एडवोकेट के द्वारा अपने-अपने समर्थन में एडवोकेट साथियों को लामबद्ध करने का सिलसिला जोर पकड़ता जा रहा है।