महाराजा अग्रसेन का युग हमारे लिए प्रेरणा – नायब सिंह सैनी

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ मुख्यमंत्री ने दिल्ली हरियाणा अग्रवाल मैत्री संघ द्वारा आयोजित चाय पर चर्चा कार्यक्रम को किया संबोधित

महाराजा अग्रसेन से जुड़े अग्रोहा धाम के टीले की खुदाई को मिली अनुमति, हरियाणा ने किया कमेटी का गठन और आगामी बजट में करेंगे धनराशि का प्रावधान- मुख्यमंत्री

चंडीगढ़ , 25 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि महाराजा अग्रसेन का युग हम सबको प्रेरणा देता है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अग्रोहा धाम के टीले की खुदाई की आवश्यक अनुमति मिल गई है। हरियाणा सरकार ने आगामी प्रक्रिया को आरंभ करने के लिए एक कमेटी का भी गठन कर दिया है। साथ ही आगामी बजट में इसके लिए धनराशि का प्रावधान भी कर दिया जाएगा। उन्होंने यह बात आज शाम नई दिल्ली के ली मेरिडियल होटल में दिल्ली हरियाणा अग्रवाल मैत्री संघ द्वारा आयोजित चाय पर चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल भी कार्यक्रम में विशेष तौर पर पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सनातन संस्कृति के संरक्षक है। उनके प्रयासों से अयोध्या में भव्य राम मंदिर, काशी विश्वनाथ, बाबा केदारनाथ, महाकाल के मंदिरों के जीर्णोद्धार के कार्य से हमें अपनी संस्कृति की भव्य विरासत से रूबरू होने का अवसर मिला। इस क्षेत्र का पांच हजार वर्ष पुराना इतिहास है और इसकी सेटेलाइट से भी पुष्टि हो चुकी है। महाराजा अग्रसेन के टीले की खुदाई से हमें महाराजा अग्रसेन से बड़ी विरासत के प्राचीन स्वरूप को देखने का सौभाग्य मिलेगा। हिसार में हवाई अड्डे का नामकरण महाराजा अग्रसेन के नाम पर किया गया है। इस हवाई अड्डे को आरंभ करने की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री जल्द ही इस हवाई अड्डे का शुभारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों से कहा कि आप सभी की हरियाणा से जड़े जुड़ी हुई है। हरियाणा की वर्तमान सरकार ने व्यापारियों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं भी चलाई है जिनमें व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन, मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना, आढ़तियों को कमीशन के तौर पर 309 करोड़ रुपए देने, शैलर एसोसिएशन को 2024-25 में 62.58 करोड़ रुपए का बोनस देना, हरियाणा आत्मनिर्भर टैक्सटाइल नीति में छोटे व लघु उद्योगों को 26 करोड़ रुपए की सहायता, व्यापारियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी में 29 करोड़ रुपए की लागत से जीएसटी केंद्र खोलना, स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने के लिए गुरुग्राम में स्टार्ट अप सुविधा केंद्र शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि हाल ही में कैबिनेट की बैठक में टैक्स के लंबित मामलों में व्यापारियों को राहत देने के लिए वन टाईम सेटलमेंट योजना को स्वीकृति भी दी गई जिसका लाभ दो लाख व्यापारियों को मिलेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का जन्मदिन मनाया गया और सभा द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने व्यापार और व्यापारियों के कल्याण के लिए अनेक कार्य किए हैं। बीते दस वर्षों के दौरान दुनिया भर में भारत का नाम ऊंचा हुआ है। दुनिया के 19 देशों ने प्रधानमंत्री को अपना सर्वोच्च सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज ने देश के विकास में बड़ा योगदान दिया है। हर संभव सामाजिक कार्य में समाज ने बढ़-चढ़ अपनी भूमिका निभाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में हरियाणा को नई ऊंचाइयां मिली है। वे एक अच्छे व्यक्तित्व के धनी है।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री असीम गोयल, सुभाष सुधा, दिल्ली हरियाणा अग्रवाल मैत्री सभा के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *