पुलिस टीम पर फायरिंग करके जानलेवा हमला करने उपरान्त पुलिस की जवाबी कार्यवाही में गोली लगने से 02 आरोपी हुए घायल।

मुठभेड़ में घायल हुए 02 आरोपियों को ईलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया, जिन्हें डिस्चार्ज होने उपरान्त किया जाएगा गिरफ्तार।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से 01 सीएनजी ऑटो रिक्शा, 01 पिस्टल, 02 देशी कट्टा, 05 जिन्दा कारतूस, 08 खाली खोल कारतूस बरामद।

गुरुग्राम : 24 जनवरी 2025 – दिनांक 23/24.01.2025 की रात को निरीक्षक विश्व गौरव, इन्चार्ज अपराध शाखा सैक्टर-39 गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना एक बिना नंबर प्लेट के सीएनजी ऑटो रिक्शा में सवार होकर चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 4-5 युवकों के अवैध हथियारों सहित गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड की तरफ आने के संबंध में प्राप्त हुई। प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-39 द्वारा उपरोक्त आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई।

इंचार्ज अपराध शाखा सैक्टर-39 ने अपनी पुलिस टीमों के साथ मिलकर गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर गांव घाटा से फरीदाबाद रोड पर नाकाबंदी की गई। कुछ समय पश्चात एक बिना नंबर प्लेट का ऑटो रिक्शा नाका की तरफ आता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस टीम ने सीएनजी ऑटो रिक्शा चालक को ऑटो रिक्शा रोकने का इशारा किया तो ऑटो रिक्शा चालक ने ऑटो रिक्शा की स्पीड बढ़ाकर भागने का प्रयास किया तथा बैरिकेड में टक्कर मारते हुए पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी। ऑटो रिक्शा से 05 व्यक्ति उतरकर पुलिस की टीम पर गोली चलाते हुए जंगल की तरफ भागने लगे। जिसमें एक गोली प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-39 की बुलेट प्रूफ जैकेट पर तथा एक गोली पुलिस की कार की खिड़की में लगी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को चेतावनी देते हुए आत्मसमर्पण करने को कहा। लेकिन फिर भी आरोपी गोली चलाते रहे। तभी पुलिस टीमों ने अपनी सुरक्षा करते हुए जवाब में गोलियां चलाई तो एक-एक गोली दोनों आरोपियों के पैर में लगी। गोली लगने से दोनों आरोपी जमीन पर गिर गए, जिन्हें पुलिस टीमों द्वारा काबू किया गया तथा 03 अन्य आरोपियों को ऑटो रिक्शा से काबू किया गया। आरोपियों की पहचान होशियार खान (उम्र-22 वर्ष) निवासी गांव नंगला मेव जिला मथुरा (उत्तर-प्रदेश) हाल निवासी गांव खोरी शाह चोखा जिला नूंह, बिलादिन उर्फ बिल्ला (उम्र-22 वर्ष) गांव नंगला मेव जिला मथुरा (उत्तर-प्रदेश) हाल निवासी नायब वाली गली जिला नूंह, शाहरुख (उम्र-23 वर्ष) निवासी गांव घासेड़ा जिला नूंह, मोहम्मद नसीम (उम्र-23 वर्ष) निवासी गांव खोरी शाह चोखा जिला नूंह व सलीम उर्फ शमी (उम्र-22 वर्ष) निवासी गांव खोरी शाह चोखा जिला नूंह के रूप में हुई।

पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ में गोली लगने के कारण घायल हुए होशियार खांन व बिलादीन उर्फ बिल्ला बदमाशों/आरोपियों को ईलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया तथा प्रबंधक थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम, सीन-ऑफ-क्राइम, फिंगरप्रिंट टीमों को सूचना से अवगत करवाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया। उपरोक्त वारदात के सम्बन्ध में उपरोक्त पांचों आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं के तहत पुलिस थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम में अभियोग अंकित करके आरोपी शाहरुख, मोहम्मद नसीम व सलीम उर्फ सम्मी उपरोक्त को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

उपरोक्त मुठभेड़ में कुल 08 राउंड फायर हुए, जिनमें से आरोपियों की तरफ 04 तथा पुलिस की तरफ से 04 फायर किए गए। पुलिस टीम ने आरोपियों द्वारा उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया ऑटो रिक्शा, 02 देशी कट्टा, 01 पिस्टल, 05 जिन्दा कारतूस, 08 खाली खोल कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने गुरुग्राम में चोरी करने की 01 अन्य वारदात को भी अंजाम देने का खुलासा किया है।

आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी बिलादिन पर चोरी करने, चोरी का सामान छिपाने, उत्तर-प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत 05 अभियोग उत्तर प्रदेश में तथा आरोपी होशियार खांन पर चोरी करने, चोरी का सामान छुपाने तथा उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत 04 अभियोग उत्तर प्रदेश में अंकित है।

उपरोक्त आरोपी होशियार खांन व बिलादीन उर्फ बिल्ला उपचाराधीन है, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने उपरान्त आरोपियों को उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार करके आरोपियों से गहनतापूर्वक पूछताछ की जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी उपरान्त आरोपियों से पुलिस पूछताछ में व पुलिस अनुसंधान में जो भी तथ्य समक्ष आएंगे उनके अनुसार अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग का अनुसंधान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!