लंबित मांगों को लेकर प्रदेशभर के पीडब्ल्यूडी ठेकेदारों ने हरियाणा सरकार को 31 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया ठेकेदारों ने चेताया है कि अगर इस अवधि में उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह आंदोलन करेंगे व प्रदेश भर में पी डब्ल्यू डी विभाग के सभी काम बंद कर दिए जाएंगे चंडीगढ़, 24 जनवरी – चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक्सप्रेस वार्ता में जो हरियाणा पीडब्ल्यूडी कांट्रेक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारी ने बताया कि दिसंबर महीने से कम बजट व फंड्स की कमी के कारण ठेकेदारों के लगभग 500 करोड़ के बिल रुके हुए हैं, जिसके लिए हमारे संगठन बार-बार हरियाणा पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर से मांग कर चुके हैं लेकिन हरियाणा सरकार बजट की कमी के कारण ,फंड नहीं रिलीज कर रही है ; इस मौके पर संगठन के प्रधान जय भगवान , चेयरमैन अशोक जैन व सेक्रेटरी मनोज चहल ने बताया कि यदि तुरंत 200 करोड रुपए का फंड रिलीज कर दिया जाए तो पिछले साल अक्टूबर नवंबर दिसंबर के पेंडिंग बिल क्लियर किया जा सकते हैं। ठेकेदारों ने हरियाणा सरकार से विनती की कि उनके रुके हुए पैसे अतिशीघ्र दे दिए जाएं ताकि हरियाणा में ठेकेदारों को काम रोकने पर मजबूर न होना पड़े संगठन की अन्य मांगों में निहायत कम रेट पर टेंडर फ्लोट करने का कोई जरिया लागू करने की मांग की / ततपश्चात ठेकेदारों ने निर्माण सदन चंडीगढ़ में ए आई सी एच ओ डी अनिल दहिया और ई आई सी रोड राजीव यादव से मिलकर सारे हरियाणा के पी डबल्यू डी के कांट्रैक्टरो ने अपनी समस्याए बताई व अधिकारीयों ने ठेकेदारों की मांगों को संबंधित मंत्रालय तक पहुंचाने का आश्वासन दिया / Post navigation मेट्रोपोलिटन शहरों की तर्ज पर अब अम्बाला में लोकल रुट पर संचालित होंगी इलेक्ट्रिक बसें : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज किसानों को दिन की बिजली मुहैया करवाने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट लगाया जाएगा- ऊर्जा मंत्री अनिल विज