हरियाणा में किसानों को दिन की बिजली मुहैया करवाने के लिए सोलर पावर हाउस स्थापित करने हेतु एक पायलट प्रोजेक्ट लगाया जाएगा, जिस पर अभी अध्ययन किया जा रहा है – ऊर्जा मंत्री अनिल विज *नंगी तारों को बदलकर कवर वायर लगाने का प्रस्ताव भी सरकार की भेजा गया है- विज* *हरियाणा के ट्रांसफार्मरों पर कितना लोड है उसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है: ऊर्जा मंत्री अनिल विज* *बस स्टैंडों पर अच्छा खाना मिले इसके लिए हरियाणा टूरिज्म के साथ पायलट प्रोजेक्ट पर खाना उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेजा: परिवहन मंत्री अनिल विज* *दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी, केजरीवाल का जो झूठ तंत्र था उसकी तारें खुल चुकी है : ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज * चंडीगढ़ 24 जनवरी – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में किसानों को दिन की बिजली मुहैया करवाने के लिए सोलर पावर हाउस स्थापित करने हेतु एक पायलट प्रोजेक्ट लगाया जाएगा, जिस पर अभी अध्ययन किया जा रहा है। इस पायलट प्रोजेक्ट में यदि सफलता प्राप्त होती है तो इससे काफी बिजली की बचत होगी। उन्होंने बताया कि जिस भी गांव में जमीन मिलेगी वहां इस परियोजना को लगाया जाएगा। इसके अलावा, नंगी तारों को बदलकर कवर वायर लगाने का प्रस्ताव भी सरकार की भेजा गया है जिससे कुंडी लगाकर बिजली चोरी न हो सके। श्री विज आज शाम पानीपत के स्काईलार्क रिजॉर्ट में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। *हरियाणा के ट्रांसफार्मरों पर कितना लोड है उसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है: ऊर्जा मंत्री अनिल विज* बिजली निगम में बदलाव पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के ट्रांसफार्मर पर कितना लोड है उसकी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए है और अधिकारियों को ट्रांसफार्मर को अपग्रेड करने के लिए कहा गया है। इसी प्रकार, नंगी तारों को बदलकर कवर वायर लगाने का प्रस्ताव भी भेजा गया है जिससे कुंडी लगाकर बिजली चोरी न हो सके। *गांव में ट्यूबवेल को बिजली देने के लिए सोलर पॉवर हाउस लगाने का सुझाव दिया जिसे पंसद किया गया: ऊर्जा मंत्री अनिल विज* ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सोलर एनर्जी पर गत दिनों ही जयपुर में रिजनल कांफ्रेंस हुई थी तो वहां भी उन्होंने एक सुझाव दिया कि हर गांव में दिन की बिजली देने के लिए एक सोलर पॉवर हाउस लगा दिया जाए। उन्होंने बताया जो दिन-रात की बिजली होती है उसमें बैटरी लगानी पड़ती है और वह महंगी पड़ती है। दिन की बिजली सस्ती पड़ती है। किसानों को ट्यूबवेल का कनेक्शन उस पॉवर हाउस से दिया जाए। जिस प्रकार कर्मचारी सुबह दफ्तर जाकर शाम घर आते है, उसी प्रकार वह चाहते हैं कि किसान भी दिन में अपने खेत में जाकर काम करे और पानी लगाए। शाम को वह भी घर लौटे और परिवार के साथ रहे। यह सुझाव उन्होंने दिया है जिसे कांफ्रेंस में पसंद किया गया। *बस स्टैंडों पर अच्छा खाना मिले इसके लिए हरियाणा टूरिज्म के साथ पायलट प्रोजेक्ट पर खाना उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेजा: परिवहन मंत्री अनिल विज* एक प्रश्न पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि ऊर्जा विभाग तकनीकी विभाग है जबकि परिवहन विभाग में सुधार किए जा रहे हैं। बस स्टैंडों को ठीक किया जा रहा है। बस स्टैंडों पर अच्छा खाना मिले, इसके प्रयास किए जा रहे हैं। हमने मुख्यमंत्री जी को हरियाणा टूरिज्म के साथ बस स्टैंडों पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत खाना उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव भेजा है। बस स्टैंडों पर अच्छा व साफ खाना मिले तथा शौचालय साफ हो इसके प्रयास किए जा रहे है। उधर, बागवानी विभाग द्वारा मशरूम उत्पादकों को ढाई रुपए के हिसाब से बिजली देने को कहा था पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह फाइल आई हुई है और इस पर विचार किया जा रहा है। *हरियाणा सरकार दिन-रात काम कर रही है : विज* सरकार के सौ दिन पूरे होने के प्रश्न पर मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा सरकार दिन रात काम कर रही है और सौ दिन में 25 हजार लोगों को नौकरियां दी है और अन्य कई काम किए हैं तथा मुख्यमंत्री जी अन्य उपलब्धियों के बारे में बताएंगे। *दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बनेगी – विज* गत वर्ष हरियाणा विधानसभा चुनाव में उन्होंने कहा था कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी और बनी भी। इसी प्रकार, दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल का जो कुछ झूठ तंत्र था, उसकी तारे खुल चुकी है। यह पार्टी धोखे से पैदा हुई है। अन्ना हजारे जी का भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन हुआ था और इसी आंदोलन की लोकप्रियता को केजरीवाल व कुछ लोगों ने कैश करके छल करके अपनी पार्टी बनाई। धोखे से ली गई चीज का अंत बुरा ही होता है। वहीं, किसान आंदोलन पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस मामले में बात की जा रही है। किसान पंजाब की भूमि पर बैठे है। डल्लेवाला जी ने पंजाब की भूमि पर अनशन रखा है। Post navigation हरियाणा पीडब्ल्यूडी कांट्रेक्टर एसोसिएशन एसोसिएशन ने दी आंदोलन की चेतावनी …….. गुरुग्राम में हुई भाजपा कोर ग्रुप की अहम बैठक, संगठन विस्तार और संगठनात्मक नियुक्तियों पर मंथन