हरियाणा के विकास के सफर में स्वर्णिम होंगे आने वाले पांच साल सरकार ‘मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस’ के दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रही समान दृष्टिकोण के साथ सुनिश्चित किया जाएगा सभी वर्गों का विकास फतह सिंह उजाला गुरूग्राम, 24 जनवरी। उद्योग एवं वाणिज्य पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ‘मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस’ के दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रही है। जिसमें नागरिक प्रथम की सार्थक सोच के साथ पारदर्शी, जवाबदेह, लोक-केंद्रित और तत्पर विश्वास-आधारित प्रशासन सुनिश्चित किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में आने वाले पांच सालों में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे जोकि हरियाणा के अब तक के विकास के सफर के स्वर्णिम पांच साल होंगे। कैबिनेट मंत्री शुक्रवार को बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव पातली हाजीपुर, खेंटावास, साढ़राणा, चंदू व माकड़ोला में अपने धन्यवादी दौरे में उपस्थित नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। सरकार के आज सौ दिन भी पूरे हुए राव नरबीर सिंह ने इस दौरान गांव पातली व हाजीपुर में दो अलग अलग स्थानों पर स्थापित नए सौ फुट ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण भी किया। राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा की जनता द्वारा तीसरी बार आशा व विश्वास से चुनी हुई सरकार के आज सौ दिन पूरे हुए हैं। इन बीते सौ दिनों में अगले पांच साल के विकास के सफर का खाकां तैयार कर लिया गया हैं। उन्होंने कहा कि यह सर्वसमाज व 36 बिरादरी के साझे की चुनी हुई सरकार है। जिसमें बिना किसी पक्षपात के सभी वर्गों का समान दृष्टिकोण के साथ विकास सुनिश्चित किया जाएगा। राव ने कहा कि आगामी एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए वित्त वर्ष में जनता की मांग के अनुरूप नियमों को पूरा करने वाले सभी विकास कार्य धरातल पर शुरू हो जाएगें। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में शहरों की तर्ज पर गांवों में हुए समानांतर विकास से आज हरियाणा देश के अग्रणीय राज्यो की सूची में स्थान रखता है। ऐसे में उपरोक्त सूची में अपनी परफॉर्मेंस को और अधिक बेहतर करते हुए आगामी पांच सालों में विकास की गति को दुगना किया जाएगा। अहीरवाल क्षेत्र में सर्वाधिक विकास किया राव नरबीर ने कहा कि हरियाणा में अब तक चुनी गई सरकारों की तुलना में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अहीरवाल क्षेत्र में सर्वाधिक विकास किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सबका साथ सबका विकास के दृष्टिकोण के साथ एक तरफ जहां नई परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है तो वही दूसरी ओर भर्तियों में पारदर्शिता लाकर युवा शक्ति को सरकारी नौकरियों में उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया से लेकर गांव के सरपंच तक विकास की सोच रखने वाले जनप्रतिनिधि होंगे तो सबका साथ, सबका विकास मूलमंत्र के साथ क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होना निश्चित है। राव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में काम करने वाली और सुशासन की सरकार है। अंत्योदय उत्थान की सोच वाली सुशासन सरकार में किसी को निराश होने की जरूरत नहीं है। नियमों के मुताबिक विकास कार्यों की सूची तैयार हो कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान नागरिकों द्वारा रखे गए विकास कार्यों के मांग पत्र के संदर्भ में उपस्थित विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे नियमों को पूरा करने वाले सभी विकास कार्यों की सूची तैयार करवाकर प्राथमिकता के साथ उच्च अधिकारियों को भेजें ताकि त्वरित गति से धरातल पर कार्य शुरू किया जा सके। इस अवसर पर सर्कल वन के एसई श्यामबीर सैनी, पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड के आरओ विजय चौधरी, एक्सईन पंचायती राज अजय शर्मा, खेंटावास सरपंच नीतू यादव, सरपंच हाजीपुर धर्मपाल, पातली सरपंच प्रितेश कुमार, माकड़ोला सरपंच रामचंद्र, साढ़राणा सरपंच मोनिका, चंदू सरपंच विकास यादव, सुनील खेंटावास, निवर्तमान निगम पार्षद कुलदीप यादव व ब्रह्म यादव, राकेश यादव फाजिलपुर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। Post navigation ग्रेटर गुरुग्राम नाम से पटौदी को जिला बनने पर इंद्रजीत का समर्थन गुरुग्राम में हुई भाजपा कोर ग्रुप की अहम बैठक, संगठन विस्तार और संगठनात्मक नियुक्तियों पर मंथन