राव इंद्रजीत सिंह पर पूरा भरोसा वह जनता की भावना के साथ

पटौदी को जिला बनाए जाने की मांग एक दशक से भी अधिक पुरानी

पिछले दो वर्ष से ही हरियाणा में नए जिले बनाने की कार्यवाही आरंभ हुई

शनिवार को एक बार फिर आश्रम हरी मंदिर पाटौदी में महापंचायत बुलाई गई

फतह सिंह उजाला 

गुरुग्राम / पटौदी । राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार से जब भी कोई जन भावना के अनुरूप बड़ी मांग को मंजूर करवाना हो या उसे पूरा करवाया जाए ! उसके लिए राजनीतिक समर्थन होना बहुत जरूरी है। राजनीतिक समर्थन के साथ-साथ राजनीतिक प्रभाव और संबंधित नेता की पकड़ को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। हरियाणा प्रदेश में नए जिले बनाने की मांग के बीच में ग्रेटर गुरुग्राम के नाम से पटौदी को जिला बनाने का मामला अपने पूरे उफान पर पहुंच चुका है। इसी संदर्भ में शुक्रवार को नव जिला निर्माण कमेटी के द्वारा पत्रकार वार्ता में दावा किया गया कि ग्रेटर गुरुग्राम नामकरण से पटौदी को जिला बनाए जाने के लिए सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का खुला समर्थन और सहमति प्रदान की हुई है। कमेटी के द्वारा इस प्रकार का दावा किया जाना अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण और प्रभावशाली है।

जिला बनाए जाने की मुहिम की अगुवाई कर रहे सरपंच संगठन के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह के मुताबिक पटौदी को जिला बनाए जाने की मांग दो  दशक से भी अधिक समय पुरानी है। वर्ष 2013 से ही पटौदी को जिला बनाई जाने की मांग की जाती आ रही है। उन्होंने कहा अब एक बार फिर से पटौदी क्षेत्र की आवाज यहां की जन भावना से हरियाणा की भाजपा सरकार और जिला निर्माण कमेटी को अवगत कराने के लिए शनिवार को एक बार फिर से आश्रम हरी मंदिर पाटौदी परिसर में महा पंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस महापंचायत में सभी पंचायत प्रतिनिधियों, ब्लॉक समिति प्रतिनिधियों, जिला परिषद के प्रतिनिधियों, पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के अध्यक्ष और पार्षद चुनाव के दावेदार उम्मीदवारों, पूर्व विधायक और विधानसभा लड़ चुके नेताओं तथा अन्य सभी राजनीतिक दलों से संबंधित प्रबुद्ध लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान मुख्य रूप से सरपंच अजीत सिंह, पूर्व विधायक रामवीर सिंह, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी दिलीप छिल्लर, पटौदी पालिका के पूर्व अध्यक्ष चंद्रभान सहगल, हेली मंडी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंह, विक्रम ठेकेदार, जिला पार्षद यशपाल चौहान, पूर्व सरपंच यादवेंद्र शर्मा गुगली, बोहराकला बावनी के प्रधान राजेश चौहान बब्बू, ब्रह्म प्रकाश दोचनीया, सत्यनारायण मिर्जापुर सहित और भी प्रबुद्ध व्यक्ति मौजूद रहे।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए समिति के सदस्यों के द्वारा कहा गया विधानसभा में मानेसर को जिला बनाने का मामला पटौदी के विधायक के अतिरिक्त और कोई नहीं उठा सकता। जिस समय यह मामला उठाया गया उसे समय पटौदी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी सत्य प्रकाश  के द्वारा निभाई जा रही थी। मौजूदा समय में पिछले करीब एक सप्ताह से ही अचानक मानेसर को जिला बनाने की चर्चा गर्म हुई है । समिति के सदस्यों के द्वारा दावा  किया गया कि पटौदी विधानसभा क्षेत्र और इसका मुख्यालय पर जो भी आवश्यक ढांचा सुविधाएं हैं, वह नया जिला के लिए पूरी तरह से उपयुक्त हैं। समिति के सदस्यों के द्वारा कम शब्दों में पूरी बात कही गई की नया जिला बनाने की कसौटी पर पटौदी क्षेत्र पूरी तरह से खरा साबित हो रहा है। बात केवल मात्र जिला के नामकरण को लेकर है। इसके लिए भी आम जनता से लेकर मौजूदा समय में चुने हुए जनप्रतिनिधि, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद ,पूर्व मंत्री और सबसे महत्वपूर्ण पटौदी के सीमा के साथ लगने वाले जिला के ग्रामीण भी पटौदी को नया जिला का मुख्यालय पटौदी में ही बनाने के पक्ष में खड़े और डेट हैं।

विधायक विमला चौधरी के द्वारा भी केंद्रीय मंत्री और सांसद राव इंद्रजीत सिंह की सहमति के बाद ही उनके समर्थन वाला पत्र हरियाणा के मुख्यमंत्री तथा जिला निर्माण कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण लाल पवार को सोपा गया है । समिति के द्वारा आम जनता का आह्वान किया गया है कि शनिवार को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर एक बार फिर से अपनी मांग को शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से हरियाणा सरकार तक पहुंचाने के लिए महापंचायत में अपनी उपस्थिति दर्ज  करवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!