– अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने नागरिकों से स्वच्छ, सुंदर, हरित गुरुग्राम बनाने में सहयोग का किया आह्वान गुरुग्राम, 23 जनवरी। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सेंटर फॉर साइट और विभिन्न आरडब्ल्यूए तथा स्कूलों के सहयोग से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सेक्टर-14 स्थित नेताजी पार्क में ‘स्वच्छता क्रांति’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. बलप्रीत सिंह ने शहर वासियों से स्वच्छ, सुंदर व हरित गुरुग्राम बनाने में सहयोग का आह्वान किया। कार्यक्रम में डॉ. बलप्रीत सिंह ने नागरिकों की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। स्वच्छता केवल निगम की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए जागरूकता कार्यक्रमों पर अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि हम सभी को यह समझना चाहिए कि प्रदूषण और कचरे की समस्या हमारी खुद की ही बनाई हुई है। हम सभी अपने घर की तरह अपने आसपास के क्षेत्र, गली-मोहल्ले तथा शहर के सार्वजनिक स्थानों की सफाई का भी ध्यान रखें। कचरा इधर-उधर ना फैलाएं, बल्कि यह सुनिश्चित करें कि हमारे यहां से निकलने वाला कचरा सही जगह पर पहुंचे। कचरे को गीले, सूखे व घरेलू हानिकारक श्रेणी में बांटें। उन्होंने यह भी कहा कि पहले लोग कपड़े के थैले का उपयोग करते थे, लेकिन समय के साथ पॉलीथिन का प्रचलन बढ़ा। अपनी सुविधा के चक्कर में हम पॉलीथिन के उपयोग की ओर बढ़े, जो न सिर्फ प्रदूषण बढ़ाता है बल्कि स्वास्थ्य समस्याओं को भी जन्म देता है। हमें इसे समाप्त करने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने पॉलीथिन का उपयोग ना करने का आह्वान भी शहरवासियों से किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक, गायन और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में निवर्तमान निगम पार्षद अनूप सिंह ने सभी का स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में पूर्व सैनिकों कमांडेंट रोहताश कुमार गुप्ता तथा कर्नल संजय पांडेय को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, साथ ही आरडब्ल्यूए और स्कूलों को उनके योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम गुरुग्राम शहर को एक स्वच्छ, स्वस्थ और पर्यावरण मित्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। इस मौके पर 12 आरडब्ल्यूए, 13 स्कूल, 6 सामाजिक कार्यकर्ता, राजकीय कन्या महाविद्यालय, 10 सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व विद्यार्थी उपस्थित थे। Post navigation गुरुग्राम के BJP निर्वातमान पार्षद रविंद्र व पत्नी सरला के खिलाफ अदालत पहुंची पीड़िता