-रेडक्रास सोसायटी गुरुग्राम तथा सेवक सोसायटी द्वारा चलाया जा रहा है केंद्र गुरुग्राम। प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे कौशल विकास कार्यक्रम के तहत् उपायुक्त गुरुग्राम अजय कुमार व अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार के दिशा निर्देशन में महिलाओं को स्वावलंबी तथा युवकों को कम्पयूटर की शिक्षा देने के उद्देश्य से जिला रेडक्रास सोसायटी गुरुग्राम तथा सेवक सोसायटी द्वारा सिलाई केन्द्र की बुधवार को शुरुआत हुई। इस अवसर पर अपने संबोधन में सचिव विकास कुमार ने कहा कि इस सिलाई केन्द्र व कंप्यूटर सेंटर द्वारा नवयुवकों व नवयुवतियों को स्वावलंबी बनाने का मुख्य लक्ष्य गरीब वर्ग को सशक्त करना है। उन्होंने कहा कि इस सेंटर में जरूरतमंद युवाओं को प्रशिक्षण लेकर खुद को निपुण बनाना चाहिए। कम्पयूटर सेंटर में हर वर्ग के युवाओं को कम्पयूटर की शिक्षा प्रदान की जायेगी, ताकि युवक कम्पयूटर का ज्ञान प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर सकें। कम्पयूटर सेंटर में हर वर्ग के युवाओं को कम्पयूटर की शिक्षा प्रदान की जायेगी, ताकि युवक कम्पयूटर का ज्ञान प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर सकें। कौशल विकास के अन्तर्गत संचालित दोनों केन्द्र जिला रेडक्रास सोसायटी, चंदन नगर सेक्टर-15 पार्ट-2 गुरुग्राम में चलाये जा रहे हैं। यहां सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण के लिए 200 रुपये प्रतिमाह एवं कम्पयूटर प्रशिक्षण के लिए 500 रुपये रुपये प्रतिमाह शुल्क निर्धारित है। कोर्स पूरा होने के उपरांत प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जाएंगें। उन्होंने बताया कि ड्रीम फाउंडेशन संस्था का भी इन केदो में विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर सचिव विकास कुमार के साथ रेडक्रॉस जिला प्रशिक्षण अधिकारी जितिन शर्मा, कुणाल मंगला, कविता सरकार, रोहिताश शर्मा, सिलाई प्रशिक्षक मंजू शर्मा, कम्पयूटर प्रशिक्षक वर्षा, वनिता पीटर आदि उपस्थित रहे। Post navigation जिला बनाने की जिद ….. जिला का नाम नहीं समस्याओं का समाधान और सुविधा हो मुख्य मुद्दा – पर्ल चौधरी गुरुग्राम के BJP निर्वातमान पार्षद रविंद्र व पत्नी सरला के खिलाफ अदालत पहुंची पीड़िता