-गुरुग्राम में भारत-तिब्बत सहयोग मंच हरियाणा प्रान्त की टीम ने किया बाइक रैली का स्वागत

-भारत तिब्बत बार्डर के बुमला से शुरू हुई थी यह बाइक रैली

-रैली भारत के 22 राज्यों से गुजरती हुई 22 जनवरी को मजनूं का टीला दिल्ली पर समाप्त होगी

गुरुग्राम। पुराना दिल्ली रोड पर सेक्टर-14 के सामने तिब्बती वुलेन मार्केट में तिब्बतियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गोम्पु घोंडूप एवं 15 बाइक सवार बाइक रैली का गुरुग्राम में पहुंचने पर स्वागत किया गया।  भारत-तिब्बत सहयोग मंच हरियाणा प्रान्त अध्यक्ष अमित गोयल के नेतृत्व में इस रैली का स्वागत किया गया। अमित गोयल व उनकी टीम ने जय श्री श्याम के पटके एवं सभी को फूलों की मालाएं पहनाकर, मोमेंटो व शिवस्तोत्रम् किताब भेंट की।

यह बाइक रैली यात्रा गोम्पु घोंडूप एवं 15 तिब्बती फ्रीडम फाइटर द्वारा 22 नवम्बर 2024 को भारत तिब्बत बार्डर के बुमला से शुरू हुई थी। भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू की गई थी। यह रैली भारत के 22 राज्यों से भी अधिक स्थानों से गुजरती हुई 22 जनवरी 2025 को मजनूं का टीला दिल्ली पर समाप्त होगी। यह रैली जब गुरुग्राम में पहुंची तो भव्य स्वागत किया गया।  

इस अवसर पर भारत तिब्बत सहयोग मंच हरियाणा के प्रांत अध्यक्ष अमित गोयल ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है तिब्बत की आजादी, भारत की सुरक्षा, कैलाश मानसरोवर की मुक्ति, पर्यावरण की रक्षा, चीनी वस्तुओं का बहिष्कार एवं तिब्बती नीतियों को भारत के सदनों में चर्चा करना है। अमित गोयल ने कहा कि भारत और तिब्बत अग्रज और अनुज हैं। तिब्बत के आने वाले नौनिहालों को भविष्य देना है। उनके पैरों के नीचे उनकी मातृभूमि के रज को रखना हमारी जिम्मेदारी है। प्रांत अध्यक्ष अमित गोयल ने कहा कि जिस प्रकार आतिताई चीन ने तिब्बत की भाषा और संस्कृति पर प्रहार करके तिब्बत को हड़प लिया है, वह दिन दूर नहीं, जब ड्रैगन भारत की संस्कृति पर भी कुठाराघात करने का प्रयास करेगा। हम प्रार्थना करते हैं कि गोम्पू धुंडुप एवं उनकी पूरी टीम को भगवान भोलेनाथ इस यात्रा में पूर्ण सफलता प्रदान करें।

अध्यक्ष अमित गोयल ने कहा कि तिब्बत की आजादी ही भारत की सुरक्षा की गारंटी है। भारत तिब्बत सहयोग मंच हर कदम पर अपने तिब्बती भाई बहनों के साथ खड़ा है। चीन से कैलाश मानसरोवर को मुक्त कराना ही होगा। तिब्बत की आजादी को सुनिश्चित करना होगा। पूरे प्रान्त व क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर तिब्बती भाइयों एवं बहनों के लिए किसी भी तरीके की परेशानी को स्थानीय स्तर पर मदद करने के लिए वे सदैव तैयार हैं।

तिब्बतियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गोम्पु घोंडूप ने कहा चीन कि गिद्ध दृष्टि पर्यावरण पर है। वह 60 हजार मेगावाट बिजली पैदा करने वाले थ्री गार्जेज बांध को बना रहा है, जिससे पृथ्वी की घुणन गति पर असर पड़ेगा। इसके साथ ही भारत का प्रहरी हिमालय का आस्तित्व भी खतरे में आ जायेगा। इन सभी खतरों से भारत को बचाना है तो तिब्बत को चीन के चंगुल से मुक्त करना बहुत आवश्यक है। इस स्वागत समारोह एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में डोल्मा त्सेरिंग, तेनजनि दल्हा, पलजोम, चोएसांग, नमन अग्रवाल, शिव सिंघल, निर्मला नागेश, ज्योति सिंह, सुनील गुप्ता, तन्नू, युधिष्ठिर कौशिक, अजय जैन एवं कई गणमान्य वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!