महाकाल संस्थान के संचालक महामंडलेश्वर ज्योति गिरी सोशल मीडिया पर बोले

अज्ञातवास में रहते वीडियो सामने आने के बाद आम जनमानस के बीच बना कोतूहल

13 अगस्त 2019 के बाद से अज्ञातवास में जीवन बिता रहे स्वामी ज्योति गिरी

फतह सिंह उजाला 

बोहड़ाकला / पटौदी । पटौदी क्षेत्र के सबसे बड़े गांव बोहड़ाकला के प्राचीन हनुमान मंदिर/ महाकाल मंदिर में दो दशक तक रहते हुए धर्म कर्म के साथ-साथ समाज हित में काम किये। फिर अचानक अज्ञातवास के लिए प्रस्थान करने वाले महामंडलेश्वर स्वामी ज्योति गिरी महाराज के द्वारा कहा गया है कि कोई भी गैर कानूनन कदम नहीं उठाए, मैं जल्द ही वापस लौट कर आऊंगा । यह बात उनके द्वारा एक दिन पहले सोशल मीडिया पर जारी और अपलोड की गई 1 मिनट के करीब वीडियो में कही गई है। बीते 5 वर्ष से अधिक समय के दौरान स्वामी ज्योति गिरी के विषय में कहीं से किसी भी प्रकार की कोई सूचना अथवा जानकारी नहीं मिलने पर लोगों के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रयास लगाए जाने आरंभ कर दिए गए थे। अब सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में उनके संबोधन को लेकर उनके समर्थकों, महाकाल के भक्तों सहित आम जनमानस में जबरदस्त कोतूहल देखा जाने लगा है। इसके पीछे एक नहीं अनेक प्रकार के कारण भी माहौल मैं गर्म चर्चा बनते जा रहे हैं।

यहां खास बात यह है कि जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद व अन्य प्रकांड विद्वान साधु संतों के द्वारा ही बोहड़ाकला में पहुंचकर पूर्ण विधि विधान और मंत्रोच्चारण के बीच समस्त देवताओं का आह्वान कर और साक्षी मानते हुए स्वामी ज्योति गिरी का महामंडलेश्वर के लिए पट्टाभिषेक किया गया था। यह आयोजन क्षेत्र के लोगों और महाकाल के भक्तों तथा स्वामी ज्योति गिरी के अनुयायियों के लिए जीवन की अमित छाप बन गया। दो दशक से अधिक समय के करीब यहां बोहड़ाकला हनुमान मंदिर महाकाल मंदिर में रहते हुए महामंडलेशवर ज्योति गिरी के द्वारा इस प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार  करवाते हुए यहीं पर ही लाचर अपंग घायल दुर्घटनाग्रस्त गाय के लिए गौशाला और इसी कड़ी में सबसे महत्वपूर्ण जरूरतमंद गरीब बेबस लाचार असहाय लोगों के स्वास्थ्य के लिए 50 बेड का अस्पताल भी बनवाया गया । इससे पहले उनके द्वारा पटौदी क्षेत्र के ही गांव हेड़ाहेड़ी में ग्रामीणों के सहयोग से अपंग लाचार बेबस घायल अंधे गोधन के लिए गौशाला का निर्माण कराया गया। इसी प्रकार की एक और गौशाला महंत लक्ष्मण गिरि के नाम पर बुचावास में भी मौजूदा समय में महंत विट्ठल गिरी महाराज के द्वारा संचालित है । हरिद्वार और उज्जैन में महाकाल के भक्त और श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क आधुनिक सुविधाओं से युक्त धर्म शालाओं का निर्माण करवाया गया । महामंडलेश्वर ज्योति गिरी जो कि स्वयं एक उच्च उच्चतर शिक्षा प्राप्त  साधु संतों में शामिल रहे, उनकी प्राथमिकता शिक्षा ही रही है। आज भी विभिन्न सरकारी सेवाओं में अनेक उनके भक्त और अनुयाई उच्च पदों पर कार्यरत हैं । इसी कड़ी में विभिन्न देशों में भी उनके प्रति आस्था और श्रद्धा रखने वालों की कमी नहीं है।

13 अगस्त 2019 को अप्रत्याशीत रूप से महामंडलेश्वर ज्योति गिरी सोशल मीडिया पर ही घटित एक घटना की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए बिना किसी को कुछ बताएं अज्ञातवास के लिए प्रस्थान कर गए। तब से लेकर 21 जनवरी 2025 तक उनके विषय में किसी को कोई जानकारी नहीं मिली नहीं । ज्योति गिरी के द्वारा अपने विषय में  सार्वजनिक किया गया 21 जनवरी मंगलवार को उनके द्वारा 1 मिनट 2 सेकंड का अपने संदेश के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया।

 इसमें उनके द्वारा कहा गया है कि मैं पूर्णता स्वस्थ और ठीक हूं । ऐसा महसूस हुआ है कि कुछ लोग मुझे मरा हुआ समझते हैं। बोहड़ाकला रोड पर जो भी प्रॉपर्टी जमीन इत्यादि है, मेरी जानकारी के मुताबिक उसे पर कुछ लोगों के द्वारा कब्जा किया जाने की व्यवस्था की जा रही है । मैं स्पष्ट कर दूं कोई भी गैर कानूनी कदम नहीं उठाए, सभी प्रकार की प्रॉपर्टी जमीन इत्यादि के दस्तावेज मेरे पास मौजूद है । इस विषय में हरियाणा के डीजीपी, गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर तथा अन्य संबंधित एजेंसियों को शिकायत दी जा चुकी है। जय हिंद और जय भारत कहते हुए उनके द्वारा अपना संबोधन समाप्त किया गया है।

इस प्रकार सोशल मीडिया के माध्यम से एक लंबे अंतराल के बाद महामंडलेश्वर स्वामी ज्योति गिरी के सामने आने के बाद आम जनमानस में जबरदस्त  कोतूहल बना हुआ है । बताया गया है कि बुधवार को दिनभर बोहड़ाकला  में मुख्य मार्ग पर मौजूद प्राचीन हनुमान मंदिर महाकाल मंदिर में जिज्ञासु लोगों के आने का सिलसिला दिन भर बना रहा। लोगों के द्वारा एक दूसरे को फोन पर संबंधित मामले में बात करते हुए ठोस जानकारी के प्रयास किया जा रहे हैं। वहीं महामंडलेश्वर स्वामी ज्योति गिरी के ही शिष्य अनुयाई के मुताबिक भरोसा जाहिर किया गया है कि यह अर्ध सत्य है। निकट भविष्य में पूरा सच भी सभी के सामने आने से इनकार नहीं किया जा सकता। समय बहुत बलवान है और समय के साथ-साथ सत्य भी और अधिक मजबूत होकर सामने आता रहा है। महामंडलेश्वर ज्योति गिरी के द्वारा समाज सेवा जीव, कल्याण व अन्य समाज हित के कार्यों के लिए ही श्री महाकालेश्वर कल्याण ट्रस्ट की स्थापना करते हुए इसके तहत विभिन्न प्रकार के कार्य आरंभ किए गए। जो कुछ भी उनके द्वारा वायरल वीडियो में कहा गया है ,निश्चित रूप से समय आने पर वह पूरा भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!