विधानसभा कमेटी के अध्यक्ष विधायक रामकुमार कश्यप के नेतृत्व में कमेटी के सदस्यों ने किया आयुष व कुरुक्षेत्र

विश्वविद्यालय का निरीक्षण। विश्वविद्यालय प्रशासन से मांगा बजट और खर्चे का ब्यौरा।

विश्वविद्यालय में खाली पदों का भी डाटा किया तलब।

यूनिवर्सिटी एक्ट व अन्य नियमों के बारे में भी ली फीडबैक।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र, 22 जनवरी : विधानसभा की शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल शिक्षा, मेडिकल व स्वास्थ्य सेवाओं कमेटी के अध्यक्ष एवं इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि कुरुक्षेत्र के गांव फतुहपुर में सरकार की तरफ से देश का पहला आयुष विश्वविद्यालय बनाया जा रहा है। इस विश्वविद्यालय में देश विदेश से विद्यार्थी आयुष की शिक्षा ग्रहण करने के लिए आएंगे। इस विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी। इसी विषय को लेकर विधानसभा की तरफ से गठित कमेटी के सदस्यों ने विश्वविद्यालय स्थल का निरीक्षण किया है।

कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक रामकुमार कश्यप सहित कमेटी के सदस्य विधायकों की टीम ने कुरुक्षेत्र में दोनों विश्वविद्यालयों का निरीक्षण किया। सबसे पहले कमेटी के अध्यक्ष विधायक रामकुमार कश्यप व कमेटी के सदस्य विधायक शक्ति रानी शर्मा, विधायक इंदु राज, विधायक बलराम डांगी, विधायक जस्सी पेटवाड़, विधायक हरिन्द्र सिंह, विधायक मंदीप चटठा, विधायक देवेन्द्र कादियान का सर्किट हाउस पहुंचने पर प्रोटोकॉल के अनुसार उपायुक्त नेहा सिंह ने स्वागत किया। इसके बाद कमेटी के सदस्यों ने आयुष विश्वविद्यालय के भवन का निरीक्षण किया और यहां पर आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति करतार सिंह धीमान ने निर्माणाधीन आयुष विश्वविद्यालय के प्रोजैक्ट की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की है। इस कमेटी के सदस्यों ने गांव फतुहपुर में बनने वाले विश्वविद्यालय स्थल का अवलोकन भी किया। इसके बाद कमेटी के सभी सदस्यों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का दौरा किया और यहां पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट को कमेटी के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया।

कमेटी के चेयरमैन एवं विधायक रामकुमार कश्यप ने आयुष विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट को तलब किया। इस प्रगति रिपोर्ट पर विश्वविद्यालय की तरफ से डाटा प्रस्तुत किया गया कि सरकार की तरफ से विश्वविद्यालय के लिए 139 करोड़ का बजट भेजा गया है। इसमें से काफी बजट खर्च किया जा चुका है और आगामी एक सप्ताह के अंदर प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार की जाएगी और इसके बाद विश्वविद्यालय के नक्शे अपू्रव होंगे और फिर टेंडर प्रक्रिया का कार्य शुरू किया जाएगा। कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक रामकुमार कश्यप ने दोनों विश्वविद्यालय के प्रशासन से भर्ती प्रक्रिया, बजट के बारे में बारीकी से पूछताछ की और विश्वविद्यालय में खाली पड़े पदों की रिपोर्ट भी तलब की है। इसके साथ ही दोनों विश्वविद्यालय के एक्ट और नियमों के बारे में भी फीडबैक ली है।

उन्होंने कहा कि आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी ताकि देश के पहले आयुष विश्वविद्यालय की परियोजना को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। इस परियोजना के पूरा होने के बाद देश विदेश के विद्यार्थी आयुष विषयों की उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का विजन है कि लम्बित प्रोजैक्टों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखा जाए। इस कमेटी के सदस्य निरीक्षण की रिपोर्ट तैयार करेंगे और नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएंगे। इस मौके पर महानिदेशक संजीव वर्मा, विधानसभा से जगत सिंह चंदेल, सुल्तान सिंह, राजदीप, कुलबीर, एसडीएम कपिल शर्मा, सीएमओ एवं निदेशक डा. सुखबीर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!