गुरुग्राम हरियाणा का सबसे पहला जिला है जहां पर PAYTM QR कोड की सहायता से चालान आसानी से भरने की शुरुआत की गई। गुरुग्राम, 24 जनवरी 2025 – कल दिनांक 23.01.2025 को पुलिस उपायुक्त यातायात श्री विरेंद्र विज IPS ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चालान भरने के लिए PAYTM QR कोड का शुभारंभ किया। गुरुग्राम हरियाणा का सबसे पहला जिला है जहां पर PAYTM QR कोड की सहायता से चालान आसानी से भरने की शुरुआत की गई।आज से किसी को भी चालान भरने के लिए इधर-उधर दफ्तरों के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे। इससे न केवल लोगों का समय बचेगा,बल्कि इस PAYTM QR की सहायत से घर बैठे भी इस PAYTM QR कोड को स्कैन करके आसानी से चालान का भुगतान किया जा सकेगा। यह PAYTM की मदद से QR कोड स्कैन करने की शुरुआत की गई है, जिसमें गुरुग्राम क्षेत्र के सभी थानों, चौकियो ,ट्रैफिक बूथों और सभी पुलिस ऑफिसो में इन PAYTM QR कोड को चिपकाया गया है। PAYTM APP से इस QR को स्कैन करने पर सबसे पहले यह आपको हरियाणा ट्रैफिक पुलिस के पेज पर लॉगिन कराएगा। जिसपर आप अपना चालान नम्बर या वाहन नम्बर डाले, जिसके बाद चालान साईट पर आपके चालान की राशि आने पर चालान का भुगतान आसानी से किया जा सकेगा। इसके अलावा इस PAYTM QR कोड के द्वारा कोर्ट में भेजे जा चुके चालानों का भुगतान नहीं किया जा सकेगा। Post navigation चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देने आए 05 आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ के बाद किया काबू …… मुख्य सचिव ने की 100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 25 परियोजनाओं की समीक्षा