-नए साल में जनहित, देशहित में काम करने के लें संकल्प गुरुग्राम। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने नववर्ष-2025 की गुरुग्रामवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि साल-2025 सभी के लिए मंगलकारी हो। सभी के जीवन में खुशियां और उल्लास आए। ऐसी वे भगवान से कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि नये साल में हम सबको यह संकल्प लेना है कि हम अपने क्षेत्र को बेहतर बनाने में अपना भरपूर सहयोग और योगदान दें। शहर की बदहाली को खुशहाली में बदलने में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका हो। हम अपने स्तर पर जो काम कर सकते हैं, उन कार्यों में अपने शहर को बेहतर बनाने की सोच के साथ हम काम करेंगे तो परिणाम भी बेहतर ही आएंगे। उन्होंने कहा कि हर किसी को अपने पीछे के समय से सीख लेकर आगे उसे और बेहतर करने पर काम करना चाहिए। चाहे वह शासन हो या प्रशासन। यह बात हर किसी पर लागू होती है। पंकज डावर ने कहा कि हम कहने को तो मिलेनियम सिटी में रहते हैं, लेकिन मिलेनियम सिटी सिर्फ नाम से है। हकीकत में मिलेनियम सिटी जैसा यहां कुछ नजर नहीं आता। पंकज डावर ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी शहर में नए साल का स्वागत गंदगी, टूटी सडक़ों से हुआ है। साल जरूर बदला है, लेकिन शहर की सूरत नहीं बदली है। हमारे जनप्रतिनिधि स्वच्छता के लिए बात तो इंदौर शहर की करते हैं, लेकिन काम करना नहीं चाहते। एक तरह से मुंगेरी लाल के हसीन सपनों में भी शासन-प्रशासन खोया हुआ है। उन्होंने कहा कि शहर में हर सडक़ टूटी है। शहर के भीतरी क्षेत्रों की सडक़ें इतनी बदहाल हो चुकी है कि लोगों के वाहन भी खटारा हो गए हैं। उन्होंने कहा कि बसई रोड, पटौदी रोड, पटौदी चौक से वाया मदनपुरी न्यू कालोनी मोड़, सेक्टर-9 रोड, सेक्टर-10 से गाड़ौली गांव व उससे आगे की सडक़, नया और पुराना रेलवे रोड, एमजी रोड, शीतला माता रोड के साथ शहर की कई कालोनियों में गलियों का बुरा हाल है। कहीं पर सीवरेज का गंदा पानी गलियों में भरा है तो कहीं सडक़ों में गहरे गड्ढे हैं। पंकज डावर ने शासन और प्रशासन से आग्रह किया है कि 2024 की लापरवाहियों को 2025 में सुधारकर शहर का कुछ उद्धार कर दें। शहर का हर नागरिक किसी न किसी रूप में केंद्र और राज्य सरकार को टैक्स देता है। जनता को बदले में मूलभूत सुविधाएं मिलना उनका हक है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए।मुख्यमंत्री खुद जिला कष्ट निवारण समिति गुरुग्राम के अध्यक्ष हैं। उन्हें समस्याएं सुनने के साथ-साथ गुरुग्राम शहर का दौरा भी करना चाहिए। गुरुग्राम हरियाणा का चेहरा है। इसी शहर को दिखाकर सरकार विदेशियों से पूंजी निवेश कराने के लिए आकर्षित करती है। सिर्फ साइबर सिटी क्षेत्र तक ही गुरुग्राम नहीं है। पुराने गुरुग्राम की सरकार को सुध लेनी चाहिए। असली गुरुग्राम यही है। इसकी उपेक्षा करके जनता पर अन्याय ना किया जाए। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार साल-2025 की पहली तिमाही में शहर की सफाई, सडक़ों की दुर्दशा और सीवरेज की समस्या में तो सुधार करेगी। Post navigation नए साल में जनता से किए गए वायदों को पूरा करने का संकल्प ले भाजपा सरकार: कुमारी सैलजा दलितों पर अत्याचार करना कांग्रेस के खून में: कृष्ण बेदी