हरियाणा के एमपी–एमएलए मरने की धमकियों से डरते है, इसलिए एसवाईएल पर बोलने से डरते है – जयहिन्द एसवाईएल मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट व प्रधानमंत्री के सामने जाए हरियाणा की राजनीतिक पार्टियों के नेता – जयहिन्द किसान नेता राकेश टिकैत, गुरनाम चढूनी, बजरंग पुनिया, योगेंद्र यादव को डल्लेवाल जी की जगह खुद अनशन पर बैठना चाहिए– जयहिन्द फर्जीवाल के लिए फील्डिंग कर रहे है गल्लेवाल – जयहिन्द ये संघर्ष वाले नहीं, सेटिंग करने वाले किसान नेता है – जयहिन्द कल होने वाली महापंचायत में निर्णय हो कि हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिलना चाहिए – जयहिन्द रौनक शर्मा रोहतक (3 जनवरी) / जयहिन्द सेना सुप्रीमो नवीन जयहिन्द ने प्रेसवार्ता कर किसान आंदोलन व किसान नेता डल्लेवाल पर बड़ा खुलासा किया। जयहिंद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि धरने पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल जी को कुछ गल्लेवाल (फर्जी किसान नेता) मारना चहते है जयहिंद ने कहा शनिवार को होने वाली पंचायत में किसान नेताओं को एसवाईएल के बारे में भी बात करनी चहिए हरियाणा की जनता जहरीला पानी पी रही है और अनेकों बीमारियों का सामना कर रही है। साथ ही जयहिंद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ एसवाईएल नहर निर्माण की बात कह चुकी है, उसके बाद भी एसवाईएल को नजरअंदाज किया जा रहा है। जयहिंद ने कहा कि जो खाप नेता किसान नेता आज बने हुए है क्या उनको एसवाईएल पर नहीं बोलना चहिए ? किसान नेता राकेश टिकैत ने 4 लाख ट्रैक्टर लाने की बात कहीं, तो उनके पास 4 ट्रैक्टर एसवाईएल नहर के नाम के नहीं है क्या ? वही योगेंद्र यादव कहते है वो किसानों के साथ है, तो वो एसवाईएल नहर निर्माण की बात क्यों नहीं करते ? बजरंग पूनिया किसानों की बात करते है लेकिन एसवाईएल पर नहीं बोलते। वही जयहिंद ने कहा कि मान लेते है बजरंग पुनिया पानी नहीं पीते, लेकिन दूध तो पीते होंगे लेकिन दूध देने वाले पशु को तो पानी की जरूरत है। इसके साथ ही जयहिंद ने कहा कि जो किसान नेता राकेश टिकैत, चढूनी , बजरंग पुनिया, योगेंद्र यादव को डल्लेवाल जी को उठाकर खुद अनशन पर बैठना चहिए । इसके साथ ही जयहिंद ने बताया कि वो भी अन्ना आंदोलन में रहे थे और सभी जिम्मेवारियों को संभालते हुए एक सप्ताह तक अनशन पर बैठे थे। इसी में जयहिंद ने कहा कि जो भी नेता चाहे वो किसी भी पार्टी का है, किसान आंदोलन को अपना समर्थन देने जा रहे है वो एसवाईएल नहर निर्माण पर क्यों नहीं बोलते क्यों उनके मुंह में दही जम जाती है। इसके साथ ही जयहिंद ने मुख्यमंत्री नायब सैनी जी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी को सुप्रीम कोर्ट प्रधानमंत्री जी के घर के बहार जाकर बैठना चहिए और अपनी मांग को उनके सामने रखना चाहिए। हरियाणा में 90 विधायक ओर 15 सांसद है, लेकिन कोई एसवाईएल के पानी की बात नहीं कर रहा है जयहिंद ने बताया कि चाहे जान चली जाए लेकिन वो पीछे नहीं हटंगे ओर एसवाईएल हरियाणा का हक है उसे वो लेकर रहेंगे। जयहिंद ने कहा एसवाईएल हरियाणा का हक है और शनिवार को होने वाली किसानों की पंचायत में जो भी सांसद , विधायक व किसान नेता चाहे किसी भी पार्टी का कोई भी नेता एसवाईएल के पानी की बात करेंगे उनको हम 100 रूपए इनाम की राशि देंगे। क्योंकि जो जनता के हक की आवाज नहीं उठता वो दो टके का ही इंसान होता है। Post navigation निजी छोटे बजट स्कूल संचालकों ने जयहिन्द को चाय पर बुलाया व 51 हजार रुपए दान दिए जयहिन्द के जनता दरबार में मंत्रियों, सांसदों व विधायकों ने लगाई अर्जी ………