संगठन चुनावों को लेकर भाजपा कार्यालय गुरुकमल में हुई कार्यशाला 382 बूथों पर 30 दिसंबर तक और 26 मंडलों में 5 जनवरी तक संपन्न हो जाएंगे संगठन के चुनाव : नरेंद्र गुप्ता गुरुग्राम, 27 दिसंबर। संगठन चुनावों को लेकर शुक्रवार को गुरुग्राम जिला भाजपा की कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में बूथ के चुनावों की प्रक्रिया से मंडल सहयोगियों को अवगत कराया गया। चुनाव अधिकारी पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता और और चुनाव सह अधिकारी राहुल राणा ने बताया कि गुरुग्राम जिला के 26 मंडलों में मंडल सहयोगियों की नियुक्ति हो गई है और ये सभी सहयोगी जिला के 382 बूथों पर चुनाव कराएंगे। कार्यशाला में पहुंचने पर जिला अध्यक्ष कमल यादव ने चुनाव अधिकारी नरेंद्र गुप्ता और चुनाव सह अधिकारी राहुल राणा का स्वागत किया। जिला अध्यक्ष कमल यादव ने कार्यशाला में जिला के सभी 382 बूथों पर पार्टी की विचारधारा से सदस्यों को सर्वसम्मति से जोड़ने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि सशक्त और समर्पित कार्यकर्ताओं को ही पद मिलेगा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पवन यादव ने कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष कमल यादव ने कहा कि पूर्व विधायक एवं संगठन चुनाव अधिकारी वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता और युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा को संगठन के चुनाव की दृष्टि से अहम जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि संगठन के चुनाव के दौरान बिना पक्षपात और भय के अच्छे व्यक्ति का चुनाव करने में चुनाव अधिकारियों का सहयोग करें। जिला मीडिया प्रभारी पवन यादव ने बताया कि जिला अध्यक्ष ने यह भी कहा कि संगठन के चुनाव ऐसे समय में हो रहे हैं जब नगर निगम के चुनाव भी नजदीक है, जिसका हमें बहुत बड़ा फायदा पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली के भी निर्देश हैं कि संगठन चुनाव जल्द से जल्द होने चाहिए। जिला अध्यक्ष ने विश्वास जताते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता चुनाव अधिकारियों का सहयोग करेंगे और एक अच्छी टीम के चयन में सहयोगी बनेंगे। जिला मीडिया प्रभारी पवन यादव ने बताया कि कार्यशाला में संगठन चुनाव के अधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि जनसंख्या के हिसाब से गुरुग्राम जिला के मंडलों और बूथों का विस्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि पहले गुरुग्राम में 15 मंडल थे जिन्हें बढ़ाकर 26 कर दिया है और बूथ भी 306 से बढ़ाकर 382 हो गए हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि सभी बूथों पर तीन-तीन सक्रिय सदस्य बनाने और महिलाओं की संख्याओं का भी विशेष ध्यान रखा जाना है। जिला मीडिया प्रभारी पवन यादव ने बताया कि कार्यशाला में नरेंद्र गुप्ता और राहुल राणा ने कहा कि सभी बूथों पर 30 दिसंबर और मंडलों में 5 जनवरी तक चुनाव संपन्न करा दिए जाएंगे। दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं की मेहनत को सराहते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं ने हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अब नगर निगम चुनाव में भी कार्यकर्ता हर वार्ड में कमल खिलाएंगे। कार्यशाला में महिला सशक्तिकरण और सर्वसमावेशी संगठन की दिशा में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा भी की गई। कार्यशाला में मुख्य रूप से सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी, जिला महामंत्री रामबीर भाटी, जिला महामंत्री सर्वप्रिय त्यागी, हरविंद कोहली,महेश यादव,मनीष गाडोली आदि मौजूद रहे। Post navigation प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने जाति-धर्म से ऊपर उठकर देशहित में काम किए : पंकज डावर सेक्टर-17 में हुआ वैदिक ज्ञान का अद्भुत महोत्सव: ‘वेद प्रचार एवं वेद ग्रंथ वितरण’ कार्यक्रम बना समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत