राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन ने गुरूग्राम में सुनी सफाई कर्मियों की समस्याएं पंजीकृत कर्मचारी संगठनों का तैयार किया जाएगा डाटाबेस गुरूग्राम, 23 दिसंबर। हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष इंजी. कृष्ण कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा नगर निकाय विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर सफाई कर्मचारी संगठनों की ओर से दिए गए सुझावों को लागू करने का प्रयास किया जाएगा। सफाई कर्मियों के प्रति राज्य सरकार का सकारात्मक रूख है और इसी उद्देश्य से उनकी भलाई के लिए यह कमीशन बनाया गया है। चेयरमैन इंजी. कृष्ण कुमार आज रेस्ट हाऊस के सभागार में सफाई कर्मचारियों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से सफाई कर्मचारियों के पंजीकृत संगठनों का एक डाटाबेस तैयार किया जाएगा। जिससे कि रजिस्टर्ड संगठनों के साथ ही आयोग की बात हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सफाई कर्मचारी आयोग पंजीकृत संगठनों की ओर से दी गई मांगों पर ही गंभीरता से विचार करेगा। जिससे कि सही मायने में सफाई कर्मचारियों को सरकार से सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि आयोग की पहल पर प्रदेश में यूनिवर्सिटी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, पंचायत विभाग आदि में काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम में शामिल कर उनके मसलों का सुलझा लिया गया है। अब केवल शहरी निकाय विभाग है, जिसके कुछ मामले बचे हुए हैं। इनका भी सरकार व अधिकारियों से मिलकर जल्दी समाधान करवा दिया जाएगा। बैठक में गुरूग्राम व मानेसर नगर निगम के सफाई कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने बताया कि दोनों निगमों जरूरत से बहुत कम सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं, जिस कारण सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। रोजगार नहीं मिलने के कारण ठेके से हटाए गए सफाई कर्मचारी भी परेशान हैं। उन्होंने बताया कि जिन एजेंसिंयो ने सफाई का पहले ठेका लिया था, उन्होंने भी कर्मचारियों के बकाया वेतन का अभी तक भुगतान नहीं किया। इसी प्रकर सफाई कर्मियों के लिए एक सुदृढ़ बीमा पॉलिसी होनी चाहिए। चेयरमैन कृष्ण कुमार ने कहा कि इन मांगों पर विन्रमतापूर्वक विचार किया जाएगा। बाद में उन्होंने गुरूग्राम नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी मुलाकात कर सफाई कर्मचारियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एमसीजी के संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव, तहसील कल्याण अधिकारी जितेंद्र, सफाई कर्मचारी नेता रामसिंह, गौरव, राजेश, महेश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे। Post navigation वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने गांव कांकरौला, बास कुसला, बास हरिया व ढाणा में सुनी जनसमस्याएं एचसीएस अधिकारी विशाल कुमार ने संभाला संयुक्त आयुक्त का कार्यभार