– सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के साथ ही स्वच्छता में गुरुग्राम को बेहतर रैंकिंग दिलाना होगी प्राथमिकता गुरुग्राम, 23 दिसंबर। हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) अधिकारी विशाल कुमार ने सोमवार को नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त के तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया है। इससे पूर्व वे कोऑपरेटिव शुगर मिल पलवल में एमडी के तौर पर कार्यरत थे। कार्यभार संभालने के दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण में गुरुग्राम को बेहतर रैंकिंग दिलाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में हालांकि उनका यह पहली पोस्टिंग है। वे यहां सफाई व्यवस्था तथा कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान देंगे तथा गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर व बेहतर शहर बनाने की दिशा में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक महत्वपूर्ण कार्य है तथा नागरिकों की भागीदारी के बिना कोई भी कार्य सफल नहीं हो सकता। उन्होंने गुरुग्राम के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे स्वच्छ एवं सुंदर गुरुग्राम बनाने में भागीदार बने। इसके तहत ना तो स्वयं इधर-उधर कचरा फैलाएं और ना ही दूसरों को फैलाने दें। जिस प्रकार हम सभी अपने घर व कार्यालय की सफाई का विशेष ध्यान देते हैं, उसी प्रकार अपने आसपास के क्षेत्र तथा सार्वजनिक स्थानों की सफाई व्यवस्था का ध्यान रखना भी हमारी ही जिम्मेदारी है। सभी के संयुक्त प्रयासों से हम गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बनाने का कार्य करेंगे। Post navigation सफाई कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा – चेयरमैन इंजी. कृष्ण कुमार चंडीगढ़ मेयर चुनाव की सीसीटीवी फुटेज के बाद भाजपा की मनमानी- पर्ल चौधरी