एचआर एक्सीलेंस अवॉर्ड के लिए 25 तक होंगे नामांकन व प्रेजेंटेशन : विनोद बापना। एचआर को प्रोत्साहित करने के लिए पीएनजीआई की पहल सराहनीय : सलील लाल। संगठन को उत्कृष्ट एचआर प्रथाओं के लिए मान्यता प्रदान करता है एचआर एक्सीलेंस अवॉर्ड : विनोद बापना। गुरूग्राम (जतिन /राजा ) विनोद बापना 23 दिसंबर : एचआर रणनीतियों और पहल को वैश्विक मानकों पर परखने और मान्यता देने के लिए पीएनजीआई द्वारा हर वर्ष एचआर एक्सीलेंस अवॉर्ड का आयोजन किया जाता है, ताकि संगठन को अपने एचआर के साथ बेहतर संबंधन बनाने और अपने व्यवासायिक उद्देश्यों को अधिक प्रभावी ढंग से प्राप्त करने में मदद की जा सकें। इसी कड़ी में 7वां एचआर एक्सीलेंस अवॉर्ड-2025 का आयोजन 18 जनवरी को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि मारूति के सीएचआरओ सलील लाल शिरकत करेंगे तथा उपस्थित लोगों का उत्साहवर्धन करेंगे। अवॉर्ड समारोह के लिए नामांकन पत्र एवं प्रेजेंटेशन जमा करवाने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर तय की गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए कैपेरो मारुती लिमिटेड के सीईओ व पीएनजीआई के महासचिव विनोद बापना ने बताया कि पीएनजीआई फोरम का उद्देश्य एचआर सहित अन्य विभागों में कार्यरत्त प्रोफेशनल्स के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां पर एक-दूसरे का प्रभावी ढंग से सहयोग सुनिश्चित करने के साथ विभिन्न संस्थानों के मध्य प्रैक्टिद्म शेयरिंग, ट्रेनिंग एंड डेवलेपमेंट एवं रिवार्ड्स एंड रिकनिशन का कल्चर विकसित किया जा सकें तथा इसी उद्देश्य के लिए पीएनजीआई समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम करती रहती है। इसी कड़ी में 7वां एचआर एक्सीलेंस अवॉर्ड-2025 का आयोजन 18 दिसंबर को किया जा रहा है। बापना ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नामांकन पत्र एवं प्रेजेंटेशन जमा करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर है। इसके उपरांत ज्यूरी के समक्ष ऑनलाईन प्रेजेंटेशन 28 दिसंबर को प्रस्तावित होंगे तथा पुरस्कार समारोह 18 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एचआर एक्सीलेंस अवॉर्ड किसी संगठन को उसके उत्कृष्ट एचआर प्रथाओं के लिए मान्यता प्रदान करता है। यह संगठन की छवि को मजबूत करता है और उसे उद्योग में एक अग्रणी के रूप में स्थापित करता है। मारूति के सीएचआरओ सलील लाल ने कहा कि एचआर एक्सीलेंस अवॉर्ड एचआर कर्मचारियों को प्रेरित करता है, क्योंकि यह दर्शाता है कि संगठन उनकी भलाई और विकास को प्राथमिकता देता है। इससे एचआर संगठन के प्रति अधिक समर्पित होते हैं। इसके अलावा इस प्रकार के कार्यक्रम उत्कृष्ट एचआर प्रथाएं संगठन को प्रतिस्पर्धियों से आगे ले जाती हैं। इससे संगठन अपनी उत्पादकता और लाभप्रदता में वृद्धि कर सकता है। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए पीएनजीआई की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम पीएनजीआई की एक सराहनीय पहल है, जिससे सभी का उत्साहवर्धन होता है। इस मौके पर पीएनजीआई की को-फाउंडर जोहा अशफाक ने बताया कि पीएनजीआई द्वारा पहले 6 एचआर एक्सीलेंस अवॉर्ड का सफल आयोजन किया जा चुका है, जिसके लिए प्रत्येक साथी बधाई एवं आभार के पात्र है। ऐसे में उन्हे पूरा विश्वास है कि पीएनजीआई की टीम के साथ व सहयोग से ये 7वां अवॉर्ड कार्यक्रम भी सफल ही होगा। एचआर एक्सीलेंस अवॉर्ड-2025 में कैपेरो मारुती लिमिटेड, मुंजाल शोवा लिमिटेड,आईटीसी लिमिटेड, इम्पीरियल ऑटो,हिटाची एसटेमो प्राईवेट लिमिटेड,सुब्रोज लिमिटेड,टालब्रोज,होलिस्टर मैडिकल इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, बैक्सी लिमिटेड होंडा,जेके टायर, साबुहेमा,इकाकेट इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, एनजीके स्पारकिंग इंडिया, सीएचएच इंडस्ट्रीज, लुमैक्स, आलोक इंडस्ट्रीज, केलर इंजीनियरिंग इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, फस्ट मैरिडीयन ग्लोबल सर्विस प्राईवेट लिमिटेड, यूपीएल लिमिटेड जैसी कम्पनीयों के प्रतिनिधि मुख्य तौर पर भाग लेंगे। Post navigation ढोंगी हैं कांग्रेस के नेता : मोहन लाल बड़ौली वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने गांव कांकरौला, बास कुसला, बास हरिया व ढाणा में सुनी जनसमस्याएं