कैबिनेट मंत्री ने बिजली निगम के अधिकारियों को सख्त लहजे में दी चेतावनी, अगले एक महीने में बिजली के लटके व ढीले तारों को ठीक करवाएं अधिकारी एचएसआईडीसी द्वारा गांव हरसरू में 2 एकड़ में बनाया जाएगा कम्युनिटी सेंटर, 31 मार्च तक हयातपुर में निर्माणाधीन कम्युनिटी सेंटर का काम होगा पूरा : राव नरबीर सिंह गुरूग्राम, 20 दिसंबर। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के लोगों ने जिस उम्मीद व विश्वास के साथ भारतीय जनता पार्टी को तीसरी बार सेवा का मौका दिया है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में आमजन की सरकार से जो भी अपेक्षाएं हैं उन्हें प्राथमिकता के साथ पूरा किया करवाया जाएगा। कैबिनट मंत्री ने बादशाहपुर विधानसभा में पिछले पांच वर्षों में विकास कार्यों में हुई देरी का उल्लेख करते हुए कहा कि आने वाले पांच सालों में सभी पुराने विकास कार्यों को पूरा कर, नई परियोजनाओं से क्षेत्र के विकास को नई गति दी जाएगी। कैबिनेट मंत्री शुक्रवार को मानेसर निगम क्षेत्र के गाँव हरसरू, बामडोली, हयातपुर व वजीरपुर में आयोजित समाधान शिविर को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कैबिनट मंत्री का गांव हयातपुर पहुँचने पर खुली जीप में फूलों की वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया। राव नरबीर ने जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए बिजली निगम के अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए बिजली के लटके व ढीले तारों को अगले एक महीने में ठीक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बिजली की निर्बाध सप्लाई को लेकर बिजली के तारों को ठीक करने के साथ खंभों को तत्काल प्रभाव से ठीक करने के निर्देश दिए हैं। कैबिनेट मंत्री ने हिदायत दी कि सड़क के बीचों बीच कोई बिजली का खंभा नहीं होना चाहिए, यदि कहीं है तो उसे तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। कोई भी ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड नहीं होना चाहिए, यदि ओवरलोड पाया जाता है तो उसे तत्काल प्रभाव से निगम के निर्देशों के अनुसार लोड को विभाजित किया जाए। उन्होंने गांव हरसरू में कम्युनिटी सेंटर की मांग पर संज्ञान लेते हुए कहा कि गांव में एचएसआईडीसी द्वारा करीब 2 एकड़ भूमि पर अत्याधुनिक कम्युनिटी सेंटर का निर्माण करवाया जाएगा। वहीं गांव हयातपुर में निर्माणाधीन कम्युनिटी सेंटर का काम भी 31 मार्च से पहले पूरा हो जाएगा। निर्माण के उपरांत ग्रामीणों की मांग के अनुरूप इसे संचालन के लिए निगम द्वारा गाँव मे गठित कमेटी को सौंप दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने गांव हयातपुर में हरिजन चौपाल के नए निर्माण की मांग को स्वीकार कर संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में काम करने के निर्देश दिए। कैबिनट मंत्री ने विभिन्न गांवों में सीवर के टूटे ढक्कनों की शिकायत के संदर्भ में इनकी गुणवत्ता जांचने के भी निर्देश दिए। इस दौरान गांव बामडोली में ग्रामीणों द्वारा पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग पर भी उन्होंने पुलिस अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा बड़ी विकास परियोजनाओं की मांग के संदर्भ में कैबिनेट मंत्री ने उनका मार्गदर्शन करते हुए कहा कि वे ऐसे विकास कार्यों की सूची तैयार करें। जिनमें अधिक से अधिक लोगों को उसका लाभ मिल सके। राव नरबीर सिंह ने इस दौरान गांवों में गंदे पानी की निकासी, जोहड़, स्ट्रीट लाइट, सड़कों के जीर्णोद्धार व स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न समस्याओं की सुनवाई कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को आश्वस्त किया कि आपने सीवर, पेयजल, स्वच्छता व ग्रीनबेल्ट सहित अन्य जो भी मांगे रखी है। ये सभी अगले एक सप्ताह में संबंधित विभागों में भेज कर इनके निवारण की समय सीमा तय कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे। इस अवसर पर मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, फर्म एंड सोसायटीज के जिला रजिस्ट्रार लोकेश यादव, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ विजय चौधरी, नायब तहसीलदार हरसरू आशीष मलिक, देवेंद्र यादव शिकोहपुर, नरेंद्र चौहान बिट्टू, जितेंद्र चौहान, राम कुमार प्रधान बामडोली, विपिन यादव, पुरषोत्तम यादव, शेर सिंह चौहान, डॉ विजय चौहान नम्बरदार, नवीन चौहान, निगम पार्षद ब्रह्मा यादव, राकेश फाजिलपुर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। Post navigation प्रतिबंध के बावजूद निर्माण करने वाले बिल्डर पर लगाया 5 लाख रुपए का जुर्माना पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक