शास्त्रीय नृत्य, समूह नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

गुरुग्राम, 15 दिसंबर। फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने दिया संदेशकला उत्सव के दूसरे दिन का आगाज हुआ शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता से जिसमे कुल 15 बच्चों ने प्रतिभागिता की I तत्पश्चात फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता एवं प्राथमिक एवं विद्यालय स्तर पर समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I

प्रख्यात शिक्षाविद् एन. एम. भाटिया, प्राचार्य ऋतु वेदी, कीर्ति मॉन्टसरि स्कूल के चेयरमैन विजय मल्होत्रा, युथ एसोसिएशन के महामंत्री अमिताभ गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार आदित्य राज, अभिनेता राज चौहान, कुलबीर सिंह मलिक, मनमोहन गुप्ता ने अग्रिम पंक्ति को सुशोभित किया अतिथि गण के संक्षिप्त उदबोधन ने बच्चों का उत्साह वर्धंन किया I

दैनिक जागरण के माध्यम से पुलिस अधिकारी विनोद जी ने साइबर क्राइम के प्रति बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को सतर्क और सचेत किया I साथ ही इस सूचना को ज्यादा से ज्यादा लोगोँ तक पहुँचाने के लिए संकल्प कराया I

इस अवसर पर आशीष निगम ने शानदार गीत प्रस्तुत कर तालियां बटोरी I संजय सुनेजा, मधुसूदन जी, संगीता सुनेजा, रेनुबाला, अर्जुन वशिष्ठ, गौरव अरोड़ा, शकुंतला मित्तल ने निर्णायक की भूमिका निभाई I

इस अवसर पर हरीश कुमार, त्रिलोक कौशिक, हरींद्र यादव,  मेघना शर्मा, राजेंद्र निगम राज, इंदु निगम, अनिल श्रीवास्तव का सराहनीय योगदान रहा I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!