कोर टीम को भी मिला सर्वसम्मति से अगले तीन साल का नया कार्यकाल

गुरुग्राम: गुरुग्राम होम डेवलपर्स एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा की बैठक रविवार को आयोजित की गई, जिसमें सैकड़ों सदस्य शामिल हुए। इस बैठक में एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष नरेंद्र यादव को सर्वसम्मति से फिर से अगले तीन साल के लिए अध्यक्ष चुना गया। साथ ही कोर टीम के सभी पदाधिकारियों को भी उनके पदों पर पुनः नियुक्ति दी गई।

निर्विरोध चुने जाने पर अध्यक्ष का संबोधन

सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने के बाद नरेंद्र यादव ने सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “पिछले तीन सालों में हमारी टीम ने सरकार के सहयोग से अनेक लंबित कार्यों को गति दी है। इनमें चार फ्लोर पर लगी रोक को हटवाना, सुशांत लोक-2 और 3 में फ्लोर रजिस्ट्रियों को शुरू कराना, बिजली कनेक्शन की समस्याओं का समाधान, वाटिका चौक पर अंडरपास का निर्माण कार्य की मांग को पूरा कराने और गुरुग्राम को हरा-भरा बनाने के लिए 50,000 पौधों का वितरण, एचएसवीपी द्वारा आवंटियों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं को व्यवस्थित करने, श्रमिकों के उत्थान के लिए काम करने जैसे कार्य शामिल हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में एसोसिएशन, आरडब्ल्यूए और अन्य सामाजिक संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर शहर के विकास के लिए व्यवस्थित ढंग से प्रयास किए जाएंगे। यादव ने यह भी उल्लेख किया कि हर साल शहीदी दिवस के भव्य आयोजन की परंपरा को पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के मार्गदर्शन में आगे बढ़ाया जाएगा।

कोर टीम के सदस्य

बैठक में कोर टीम के सभी सदस्यों को सर्वसम्मति से उनके पदों पर पुनः चुना गया। नई कार्यकारिणी में शामिल सदस्य इस प्रकार हैं:

नरेंद्र यादव (अध्यक्ष) पंकज राजपाल (महासचिव) अजय अग्रवाल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) ललित ढींगरा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष)

शम्मी कुमार, एसबी सैनी (उपाध्यक्ष) संदीप चौधरी (कोषाध्यक्ष)

सिद्धार्थ जैन, दिनेश ठाकरान, सागर जांघू, अमित राजपाल (संयुक्त सचिव)

बैठक में मौजूद सदस्य

बैठक में सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे जिनमें संरक्षक के तौर पर दिनेश नागपाल, जतिन अरोड़ा, आशीष गुप्ता मौजूद रहे। इसके अलावा अनिल गोयल, संजय चौधरी, सुभाष अरोड़ा, विनोद दहिया, हरीश ओबेरॉय, राजीव अग्रवाल, सुधीर नागपाल, रमेश खन्ना, हिमांशु गुप्ता, प्रमोद यादव, संजय यादव, अशोक खट्टर, अमन भारद्वाज, संदीप जैन, राकेश वाधवा, योगेंद्र देशवाल, एसके आहूजा, कुबेर वत्स, राजीव खेड़ा, अमरजीत यादव, रूपेश कौशिक, परवीन चंद्रा, वीरेंद्र सरोहा, शैलेन्द्र शर्मा, पवन शर्मा, सचिन मदन, कार्तिकेय यादव, विनय बवेजा, केके दिवेदी, सिद्धार्थ यादव, योगिंदर सिंह, रितेश यादव, पवन ढींगरा, पीयूष गुलाबरानी और अन्य प्रमुख सदस्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!