गुडग़ांव, 14 दिसम्बर (अशोक): हरियाणा बिजली पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा महरोली रोड स्थित बिजली निगम केे विश्राम गृह में शनिवार को सेेवानिवृत सुपरीटेंडेंट जगदीश प्रसाद माथुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें एसोसिएशन से जुड़े सदस्य व पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। एसोसिएशन के महासचिव बनवारी लाल शर्मा ने कहा कि सरकार ने बिजली पैंशनरों की मांगों को अभी तक लंबित किया हुआ है। एसोसिएशन मांग करती है कि पेंशनरों को कैशलेस मेडिकल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। बढ़ती आयु में पैंशनरों को चिकित्सा की बेेहद आवश्यकता होती है, लेकिन सरकार नेे पैंशनरों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया। उनका कहना है कि पेंशनरों को कॉम्यूटेशन पेंशन कोर्ट केस, नोशनल इंक्रीमेंट कोर्ट केसेज तथा पेंशन पोर्टल, आई कार्ड आदि पर भी सरकार विचार करे। बैैठक में पेंशन वृद्धि, फैमिली पेंशनरो को एलटीसी सुविधा, कार्यरत कर्मियों के समान पेंशनरों को भी फ्री बिजली यूनिट आदि की मांग की गई। बैठक में एसोसिएशन के चंद्रपाल शर्मा, हुकम सिंह, महेंद्र सिंह छिल्लर, ताराचंद गुप्ता, राम सहाय, सुंदर दास, महेंद्र सिंह, विजय कुमार, रमेश कुमार, ताराचंद, राजेश्वर शर्मा, मीर सिंह, वीरभान, नेतराम, धनीराम आदि मौजूद रहे। Post navigation चोरों की पहली पसंद बने जनरेटर के अल्टरनेट- पार्ट्स कबीर कुटीर के ब्राह्मण सम्मेलन में मुख्यमंत्री नायब के शब्दों की कलाकारी, ब्राह्मण मायूस ………