पटौदी में हॉस्पिटल और अल्ट्रासाउंड सेंटर के जनरेटर पर हाथ साफ हरियाणा रोडवेज की बस की बैटरियां भी चोरी की जा चुकी सर्दी में बढ़ती ठंड के साथ चोरों के हौसले भी होते जा रहे गरम फतह सिंह उजाला पटौदी । सर्दी में बढ़ती ठंडक के साथ ही चोरों के हौसले भी गर्म होते जा रहे हैं । चोरों के द्वारा स्वास्थ्य सेवा से जुड़े केंद्र को निशाना बनाया जा रहा है । हाल ही में जिस प्रकार की चोरी की वारदात अंजाम दी गई , उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि चोरों की पसंद बदल गई है। चोरों के द्वारा स्वास्थ्य सेवा से जुड़े हुए प्राइवेट अस्पताल और अल्ट्रासाउंड सेंटर के जनरेटर से अल्टरनेटर पर हाथ साफ किया जाने का मामला सामने आया है । खास बात यह है कि जहां-जहां भी चोरों के द्वारा जनरेटर से अल्टरनेट पर हाथ साफ किया गया, यह केंद्र मुख्य रोड पर ही मौजूद है। हालांकि पुलिस के द्वारा लगातार और नियमित रूप से रात के समय पेट्रोलिंग की जा रही है। जिस प्रकार से चोरों के द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया, लगता है चोरों में किसी प्रकार का पुलिस प्रशासन अथवा कानून को लेकर डर नहीं है । कुछ ही दिन पहले पटौदी बस स्टैंड पर रात के समय खड़ी रहने वाली हरियाणा रोडवेज की बसों से भी चोरों के द्वारा बैटरियां चोरी कर ली गई थी । इसी कड़ी में क्षेत्र के ही एक सरकारी स्कूल मैं भी चोरों के द्वारा अपनी हाजिरी लगाई गई। पटौदी के डब्ल्यूआरवाई राजीव प्राइवेट लिमिटेड हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर राजीव के मुताबिक रात के समय बिजली चले जाने पर जब जनरेटर चलाने के लिए कर्मचारी पहुंचा तो जनरेटर से अल्टरनेटर गायब देखा गया । चोरी की यह वारदात बीती रात को लगभग 4:00 बजे के करीब अंजाम दी गई । इसी प्रकार से बीती रात को पटौदी में एक अल्ट्रासाउंड सेंटर के बाहर रखे जनरेटर से चोर अल्टरनेटर खोल कर ले गए । कुछ दिन पहले चोरों के द्वारा हेली मंडी रामपुर रोड पर मौजूद एक ज्वेलर्स की दुकान पर सेंध लगाकर लाखों रुपए की ज्वेलरी पर हाथ साफ किया जा चुका। जिस प्रकार से नियमित अंतराल पर चोरों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है । बढ़ती ठंड के बीच में चोरों की पुलिस पेट्रोलिंग के साथ-साथ बढ़ती जा रही हिम्मत को देखते हुए लोगों के बीच में बेचैनी भी महसूस की जाने लगी है । Post navigation मंत्री राव नरबीर सिंह ने शनिवार को गुरूग्राम में विभिन्न सेक्टरों में आयोजित समाधान शिविर में सुनी जनसमस्याएं कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू न करने पर हरियाणा बिजली पैंशनर वेलफेयर एसोसिएशन नेे जताया रोष