गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढ़ान की अध्यक्षता में हुई स्वीप समीक्षा बैठक में लिया गया निर्णय सार्वजनिक स्थान पर कचरा फैलाने वालों की पहचान करके जुर्माना लगाने के साथ एफआईआर भी कराई जाएगी दर्ज संयुक्त आयुक्तों व सहायक पुलिस आयुक्तों की टीमें अवैध कचरा व मलबा डंपिंग वाहनों को करेंगी जब्त स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता के तहत प्रथम आने वाले वार्ड में एक करोड़ रूपए के कराए जाएंगे विकास कार्य, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले वार्ड में होंगे 50 लाख रूपए के विकास कार्य गुरुग्राम, 19 दिसंबर। शहर को साफ-सुथरा बनाने की दिशा में जिला प्रशासन व नगर निगम गुरुग्राम तेजी से कार्य कर रहा है। इसके तहत वार्ड वाईज एचसीएस अधिकारियों को निगरानी के लिए नोडल अधिकारी लगाया हुआ है, जो प्रतिदिन अपने-अपने वार्डों का दौरा करके सफाई व्यवस्था को बेहतर कराने में जुटे हुए हैं। कई स्थानों पर यह देखने में आया है कि गार्बेज ट्रॉली खड़ी होने के बावजूद भी कुछ लोग जमीन पर कचरा डाल देते हैं, जिससे सफाई व्यवस्था खराब हो रही है। ऐसे लोगों की निगरानी करने के लिए अब तीसरी आंख अर्थात सीसीटीवी लगाए जाएंगे, जो कचरा फैलाने वालों की पहचान करेंगे। उक्त निर्णय गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढ़ान की अध्यक्षता में आयोजित ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम (स्वीप) की समीक्षा बैठक में लिया गया। बैठक में नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग व अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह सहित वार्ड वाईज नियुक्त एचसीएस नोडल अधिकारी व निगम की स्वच्छता शाखा के अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि गार्बेज वर्नेबल प्वाइंटों पर निगम द्वारा गार्बेज ट्रॉली खड़ी की गई हैं, ताकि जमीन पर कचरा ना फैले। स्वच्छता टीमें प्रतिदिन गार्बेज ट्रॉली को खाली कर रही हैं, लेकिन कई स्थानों पर यह देखा गया है कि लोग कचरे को गार्बेज ट्रॉली में डालने की बजाए जमीन पर फैंक देते हैं। इससे क्षेत्र में गंदगी फैलती है तथा सफाई व्यवस्था को दोबारा से दुरुस्त करने में कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मंडलायुक्त ने इस प्रकार के लोगों की पहचान व उन पर कार्रवाई करने के लिए जीवीपी पर सीसीटीवी लगाने का सुझाव दिया, ताकि कचरा फैलाने वालों पर जुर्माना व एफआईआर दर्ज करने संबंधी कार्रवाई की जा सके। निगम व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की टीमें अवैध डंपिंग पर करेंगी कार्रवाई :बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मलबे व कचरे की अवैध डंपिंग को रोकने के लिए नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्तों व सहायक पुलिस आयुक्तों की टीमें गठित करके कार्रवाई शुरू की जाए। ये टीमें दिल्ली से आने वाले कचरा वाहनों को पकडक़र उन्हें जब्त करने के साथ ही ऐसे वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगी, जो बल्क वेस्ट जनरेटरों के यहां से कचरा उठाकर सार्वजनिक स्थानों पर डाल देते हैं। इसके अलावा, यातायात पुलिस द्वारा भी इस प्रकार के वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी। स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता :मंडलायुक्त ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। इसके तहत लगातार 2 माह तक बेहतर स्वच्छता बनाए रखने वाले वार्ड में एक करोड़ रूपए की राशि के विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके अलावा, एक माह तक बेहतर स्वच्छता बनाए रखने वाले वार्ड में विकास कार्यों पर 50 लाख रूपए की राशि खर्च की जाएगी। प्रतियोगिता में स्वच्छ वार्ड का चयन अधिकारियों व नागरिकों की कमेटी द्वारा किया जाएगा। वरिष्ठ अधिकारी शहर का दौरा कर सफाई व्यवस्था का लेंगे जायजा :बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि वे जल्द ही निगमायुक्त व जिला उपायुक्त के साथ शहर का दौरा करके सफाई व्यवस्था का जायजा लेंगे। उन्होंने सफाई शाखा के अधिकारियों से कहा कि वे वार्ड-1 व वार्ड-2 क्षेत्र की 100 प्रतिशत सफाई सोमवार तक सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन वार्डों में किसी भी स्थान पर कचरा, मलबा या पॉलीथीन आदि दिखाई नहीं देना चाहिए। संसाधन व कर्मचारियों के गैप को करें पूरा :बैठक में मंडलायुक्त ने निगम अधिकारियों से कहा कि वे सफाई कार्य के लिए सभी संसाधन व कर्मचारियों के गैप को पूरा करें। इसके तहत डोर-टू-डोर कचरा उठाने वाले वाहनों की जरूरत के अनुसार संख्या बढ़ाएं। इसके साथ ही गार्बेज ट्रॉली के पास एक-एक कर्मचारी की नियुक्ति भी सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि डोर-टू-डोर कचरा उठान कार्य की बेहतर निगरानी भी सुनिश्चित की जाए। सीएंडडी वेस्ट उठान में लाएं तेजी :मंडलायुक्त ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर पड़े सीएंडडी वेस्ट को उठाने के कार्य में और अधिक तेजी लाई जाए, ताकि जल्द से जल्द शहर स्वच्छ दिखाई दे। इसके लिए प्रतिदिन कम से कम 10 हजार टन सीएंडडी वेस्ट उठाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि एरिया वाईज सीएंडडी वेस्ट उठाने वाले वाहनों को पंजीकृत किया जाए तथा उनकी दरें निर्धारित की जाएं। बैठक में सभी एचसीएस नोडल अधिकारियों ने अपने-अपने वार्ड की सफाई व्यवस्था की रिपोर्ट मंडलायुक्त के समक्ष रखी। समीक्षा के दौरान जोन-2 क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सही नहीं पाए जाने पर फील्ड इंचार्ज श्रीकांत शर्मा पर कार्रवाई करने के निर्देश मंडलायुक्त द्वारा दिए गए। Post navigation अकाउंटिंग कंपनी की फर्जी वेबसाईट बना, USA के लोगों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़ राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने नगर निगम चुनाव तैयारियों की समीक्षा की