वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र : मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल के एम.डी. डा. गुणतास सिंह गिल को स्वास्थ्य के क्षेत्र में असाधारण व उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए सेवा सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया है। अंबाला में समाज सेवी संस्थाओं की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के केबिनेट मंत्री अनिल विज द्वारा सेवा सम्मान अवार्ड डा. गुणतास सिंह गिल को सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल में बतौर एम.डी. सेवाएं दे रहे डा. गुणतास सिंह गिल निरंतर नि:शुल्क मैडिकल कैंपों का आयोजन अंबाला व कुरूक्षेत्र जिले के अनेकों गावों व शहर में करवा रहे हैं और जिसका भरपूर लाभ जनता को मिल रहा है। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी लगतार आदेश मैडिकल कॉलेज नये चिकित्सक तैयार कर रहा है जोकि समाज में स्वास्थ्य के क्षेत्र में मजबूत कड़ी है। आदेश के एम.डी. डा.गुणतास सिंह गिल ने कहा कि आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल सदैव मानवता की भलाई के लिए काम करता रहेगा। उन्होंने समाज सेवी संस्थाओं को समाज का दर्पण बताया और कहा कि संस्थाओं से मिलने वाला सम्मान एक संजीवनी का कार्य करता है जिससे इंसान पहले से दोहरी शक्ति के साथ इस दिशा में काम करता है। Post navigation अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एआई, डेटा अनुप्रयोग सहित अन्य संबंधित विषयों के लिए प्रभावी मंचः प्रो. सोमनाथ सचदेवा