नारी शक्ति वंदन सम्मान समारोह 2024 जयपुर में 29 दिसंबर को होगा। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र, 17 दिसम्बर : वूमेन पावर सोशलिटी फाउंडेशन इंडिया परिवार राजस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकन्या के निर्देशानुसार एवं सचिव उमा सोनी, उपाध्यक्ष राजरानी, संयोजक संतोष कुमार की अनुशंसा से होटल दी कनॉट हाउस कैलगिरी रोड मालवीय नगर जयपुर में नारी शक्ति वंदन सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया है। वूमेन पावर सोशलिटी फाउंडेशन इंडिया, राजस्थान जयपुर के द्वारा इस गौरवमयी सम्मान समारोह मानवता रुपी महायज्ञ में समाज की महान विभूति विश्वसंरचनाकृति नारी शक्तियों का विभिन्न क्षेत्र में विशेष अनुभव, योगदान, समय समय पर सहयोग जो ख़ास तौर पर समाज हित में महिलाओं, बच्चों के शिक्षा,संरक्षण,अधिकार,रोजगार, चिकित्सा, गायन नृत्य, समाजसेवी इत्यादि के क्षेत्र में आवाज़/पहचान बनकर हर क्षेत्र में जैसे संस्था, ऑर्गेनाइजेशन, इंस्टीट्यूशन लेखन, गायन, पर्यावरण रचनात्मक, कलात्मक, शिक्षा, चिकित्सा, मीडिया, मनोरंजन, खेल कूद प्रौद्योगिकी आदि किसी भी क्षेत्र में पहचान रूप में कार्य शैली रही है, समाज सेवी रहे हैं, मानव जीवन की उत्कृष्टता की अग्रिम पंक्ति में वूमेन पावर सोशलिटी फाउंडेशन इंडिया ऐसी महिलाओं को मानव जीवन की उत्कृष्टता का पुरस्कार देकर सम्मानित करने का संकल्प लिया है। विश्व संरचनाकृति नारी शक्ति वंदन सम्मान करते हुए 101 महान नारी शक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। घर परिवार समाज क्षेत्र, राज्य, देश में नारी शक्ती के शिक्षा, संरक्षण, अधिकार सर्वोपरि है, की भावना को ध्यान में रखते हुए, दान करने से दया, दया करने से धर्म , धर्म करने से कर्म, और कर्म करने से भाग्य बनता है कि मानवीय भावना गुणों द्वारा नारी शक्ति वंदन सम्मान में (महिला एवं बाल विकास) को समर्पित संस्था ” वूमेन पावर सोसायटी इंडिया ” राजस्थान के सम्मान समारोह में सभी समाज के मानव जीवन की उत्कृष्टता रखने वाली नारी शक्ति, पुरुष, युवक,युवतियां, भाग ले सकते हैं। भविष्यवक्ता सुदेश शर्मा जन्म कुंडली विशेषज्ञ हैं और शिव शक्ति ज्योतिष केंद्र कुरुक्षेत्र की संचालक है। ज्योतिष की अनेक विद्याओं में पारंगत और अधिवक्ता भी हैं इससे पहले भी इनकी निस्वार्थ सेवाओं के लिए कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित की जा चुकी हैं। 2022 में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर के अध्यक्ष प्रोफेसर श्री नागेंद्र पांडे जी द्वारा उनकी “ज्योतिष विदुषी परिषद ” नामक संस्था में निस्वार्थ भाव से लंबी समय अवधी तक ज्योतिष शास्त्र पढ़ाने के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया था। Post navigation पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेश से मिलता है निष्काम कर्म करने का संदेश मिलावटी खाद्य सामग्री बेचकर जिंदगियों के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई : राजेश नागर