भारत सारथी गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : गुरुग्राम में सोमवार को हरियाणा मानव अधिकार आयोग में फिर से पेंडिंग केसों की सुनवाई शुरू हुई। गुरुग्राम में हरियाणा मानवाधिकार आयोग की कोर्ट में 13 केस सुनवाई के लिए रखे गए, जिनमें से 7 पर कोर्ट ने फैसला सुना दिया, जबकि 6 केसों पर सुनवाई के लिए अगली तारीख लगा दी गई। सुनवाई में आयोग ने पुलिस से सम्बंधित सात केसों का निपटान किया। आयोग के सदस्य दीप भाटिया के अनुसार लंबित केसों के निपटान के लिए तेजी से कार्रवाई की जाएगी। दीप भाटिया ने बताया कि आयोग के समक्ष पुलिस विभाग की शिकायतों के अलावा सोसाइटी में समस्याएं, डीटीपी व अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा शिकायत पर कार्रवाई न करने से संबंधित भी आई हैं, जिन पर सुनवाई की गई है। वहीं सोमवार को हुई सुनवाई में बंधवाड़ी कचरा निस्तारण प्लांट को लेकर भी सुनवाई हुई, जिसमें अधिकारियों को निजी तौर पर कोर्ट में पेश होकर अपना जवाब दाखिल करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं दीप भाटिया के अनुसार बताया गया है कि लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक करने के लिए आयोग की तरफ से एक विषय अभियान भी चलाया जाएगा, जिसमें कानून के विधार्थियों, एनजीओ, स्कूल,कालेज, विश्वविद्यालयों को भी जोड़ा जाएग। इस अभियान का असर भी जल्द देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि अभी महीने में दो बार कोर्ट लगता है, लेकिन पुराने केसों की जल्द सुनवाई के लिए कोर्ट के दिन भी बढ़ा सकता है आयोग। बता दें कि हरियाणा मानवाधिकार आयोग में गत 27 नवंबर को ही अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति हाईकोर्ट के आदेश पर हुई थी। जोकि आयोग में करीब 19 महीने से काफी पद रिक्त थे। हरियाणा मानव अधिकार आयोग में आने वाली अधिकतर पुलिस से संबंधित होती है।अब शिकायतों पर जल्द सुनवाई होगी, लोगों ने उम्मीद जताई है। Post navigation गुरुग्राम से 06 माह पहले गुम हुई छात्रा जयपुर के बालिका गृह से बरामद, मां ने पुलिस पर लगाएं रूपए मांगने के आरोप गुरुग्राम पुलिस ने 02 अंतर्राज्यीय आरोपियों को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार, 4 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है