गुडग़ांव, 3 दिसम्बर (अशोक): उद्योग विहार के उद्यमियों का प्रतिनिधित्व करने वाली गुडग़ंाव उद्योग एसोसिएशन (जीयूए) के प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र के बिजली निगम के एसडीओ राहुल यादव व अंकित जैन सेे मुलाकात की और क्षेत्र की बिजली संबंधित समस्याओं के बारे में अवगत कराया। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण यादव का कहना है कि कि उद्योग विहार क्षेत्र में बड़ी संख्या मेें औद्योगिक इकाईयां स्थापित हैं। सरकार व प्रशासन के आदेशानुसार डीजल आधारित जनरेटर सभी इकाईयों ने चलाना बंद किया हुआ हैै। क्षेेत्र मेें बिजली आपूर्ति भी समय पर नहीं होती। उद्योगों में कामकाज प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जो काम अधूरे पड़े हैैं, उन्हेें पूरा कराया जाए, बिजली आपूर्ति सुचारु की जाए। उद्यमियों नेे ट्रांसफार्मर्स केे रखरखाव का मुद्दा भी उठाया। एसडीओ ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि बिजली संबंधित समस्याओं का शीघ्र निपटारा किया जाएगा। इस अवसर पर बिजली निगम के प्रदीप, महेंंद्र, संस्था केे दिनेश यादव, संजय केडिया, शेखर तनेज़ा, ईश्वर सिंह, हरीश वत्स आदि मौैजूद रहे। Post navigation स्ट्रक्चरल ऑडिट की प्रक्रिया को गति देने के लिए डीसी अजय कुमार ने विभिन्न बिल्डर प्रबंधन के साथ की बैठक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा 14 दिसंबर को