गुरुग्राम, 09 अप्रैल 2025 – दिनांक 08 अप्रैल की रात पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री करण गोयल (HPS) के नेतृत्व में गुरुग्राम पुलिस ने एमजी रोड और बस स्टैंड क्षेत्र में विशेष चैकिंग अभियान चलाया। अभियान में सहायक पुलिस आयुक्त (शहर), विभिन्न थानों की टीमें, महिला थाना, दुर्गा शक्ति और SIS यूनिट शामिल रहीं।

इस चेकिंग अभियान के दौरान, आवारागर्दी व संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त 23 महिलाओं/युवतियों को हिरासत में लिया गया। सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, लेकिन भविष्य में दोहराव की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

पुलिस के अनुसार, इन गतिविधियों से आमजन, विशेष रूप से आसपास के व्यवसायों और राहगीरों को असुविधा होती है। वहीं, ऐसे स्थानों पर असामाजिक तत्वों की बढ़ोतरी से सामाजिक माहौल प्रभावित होता है।

DCP करण गोयल ने निर्देश दिए हैं कि यदि कोई होटल, रेस्टोरेंट या गेस्ट हाउस इस प्रकार की गतिविधियों को प्रश्रय देता पाया गया, तो उनके विरुद्ध Immoral Traffic Act के तहत FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ने पर ऐसे प्रतिष्ठानों को सील भी किया जाएगा।

गुरुग्राम पुलिस का यह अभियान समाज में सुरक्षित और मर्यादित वातावरण बनाए रखने की दिशा में एक प्रभावी कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *