पुलिस टीम पर फायरिंग करके जानलेवा हमला करने उपरान्त पुलिस की जवाबी कार्यवाही में गोली लगने से घायल हुए दोनों आरोपी।

दोनो आरोपियों पर कई राज्यों में चोरी, लूट तथा अवैध हथियार से संबंधित करीब 4 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से 01 कार, 02 पिस्टल, 04 जिन्दा कारतूस, 09 खाली खोल (कारतूस), 01 गोली का सिक्का 01 बैग, 02 पेचकस, 01 रॉड, 02 कैप, 01 मास्क, 01 एटीएम कार्ड व चोरी किए हुए लगभग 10 लाख रुपए के आभूषण किए बरामद।

गुरुग्राम : 03 दिसंबर 2024 – दिनांक 02.12.2024 की रात को उप-निरीक्षक सुमित कुमार, इन्चार्ज अपराध शाखा पालम विहार, गुरुग्राम की पुलिस टीम को पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से एक सूचना प्राप्त हुई कि एक होंडा सिटी कार में सवार व्यक्ति गुरुग्राम में लूट/चोरी की किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं जिनके पास हथियार भी हो सकते हैं। जिस पर पुलिस टीम द्वारा 75 फुटा रोड (सेक्टर रोड) से धर्मपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर सुरक्षा उपकरण सहित नाकाबंदी कर जांच शुरू की।

पुलिस टीम को उपरोक्त संदिग्ध कार नाकाबंदी की तरफ तेज गति से आती हुई दिखाई दी। जिसके पीछे अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम थी। कार चालक को नाकाबंदी पर रोकने का प्रयास करने पर कार चालक ने बैरिकेट्स में टक्कर मार दी तथा कार को नीचे कच्चे रास्ते में उतारकर भागने लगा जिस पर अपराध शाखा पालम विहार की पुलिस टीम के ड्राईवर ने सरकारी गाड़ी होंडा सिटी कार के आगे लगा दी जिस पर कार चालक ने पुलिस टीम की गाड़ी में टक्कर मार दी तथा कार चालक ने अपराध शाखा पालम विहार की गाड़ी के ड्राइवर पर गोली चलाकर जानलेवा हमला किया तो गोली गाड़ी में कंडक्टर साईड खिड़की में लगी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गोली नहीं चलाने की चेतावनी दी गई तथा पुलिस टीम द्वारा हवाई फायर किया गया तथा अपनी व टीम की सुरक्षा के लिए आरोपियों पर गोली चलाई तो एक एक गोली दोनों आरोपियों के पैर में लगी। गोली लगने से दोनों आरोपी जमीन पर गिर गए। जिनको पुलिस टीमों द्वारा काबू किया गया । आरोपियों की पहचान रंजीत सोनी (उम्र-36 वर्ष) (कार चालक) निवासी संगम विहार, दिल्ली व तंजीर आलम (उम्र-29 वर्ष) निवासी माधवपुर बेरिया जिला बेतिया (बिहार) के रूप में हुई।

पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ में गोली लगने के कारण घायल हुए बदमाशों/आरोपियों को ईलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया तथा प्रबंधक थाना राजेंद्रा पार्क, गुरुग्राम, सीन-ऑफ-क्राइम, फिंगरप्रिंट टीमों को सूचना से अवगत करवाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया। उपरोक्त वारदात के सम्बन्ध में आरोपियों उपरोक्त के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं के तहत पुलिस थाना राजेंद्रा पार्क, गुरुग्राम में अभियोग अंकित किया गया।

उपरोक्त मुठभेड़ में कुल 09 राउंड फायर हुए, जिनमें से आरोपियों की तरफ 05 तथा पुलिस की तरफ से 04 फायर किए गए। पुलिस टीम ने आरोपियों द्वारा उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई 01 कार, 02 पिस्टल, 04 जिन्दा कारतूस, 09 खाली खोल कारतूस, 01 गोली का सिक्का, 01 बैग 02 पेचकस, 01 रॉड, 02 कैप, 01 मास्क, 01 एटीएम कार्ड व चोरी किए हुए लगभग 10 लाख रुपए के आभूषण घटनास्थल से बरामद किए गए।

प्रारम्भिक पुलिस अनुसंधान में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी थाना पालम विहार, गुरुग्राम के क्षेत्र से घर से आभूषण चोरी करके भाग रहे थे।

पुलिस द्वारा आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी रंजीत सोनी के खिलाफ दिल्ली,पंजाब,हरियाणा (गुरुग्राम,फरीदाबाद,थानेसर) में चोरी करने, लूट करने इत्यादि अपराधों के कुल 53 अपराधिक मामले तथा आरोपी तंजीर पर चोरी करने, लूट करने, शस्त्र अधिनियम के तहत 25 अभियोग दिल्ली में अंकित है।

उपरोक्त आरोपी उपचाराधीन है, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने उपरान्त आरोपी को उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार करके आरोपियों से गहनतापूर्वक पूछताछ की जाएगी। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में व पुलिस अनुसंधान में जो भी तथ्य समक्ष आएंगे उनके अनुसार अभियोग में आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग का अनुसंधान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!