अधिकारियों ने बताए अपने-अपने विभाग से संबधित विषय

मुख्य सचिव की प्रस्तावित बैठक में रखे जाएंगे सभी मामले

विकास परियोजनाओं की समीक्षा की डीसी अजय कुमार ने

गुरूग्राम, 14 नवंबर। डीसी अजय कुमार ने आज गुरूग्राम जिला में निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं, पाइपलाइन में चल रहे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स, विभागीय समस्याओं के बारे में अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। डीसी ने बताया कि अगले सप्ताह मुख्य सचिव हरियाणा सरकार की अध्यक्षता में होने वाली उच्चस्तरीय बैठक में इन सभी विषयों को रखा जाएगा।

लघु सचिवालय सभागार में आयोजित हुई इस बैठक में डीसी अजय कुमार ने कहा कि जो विषय प्रदेश स्तर के हैं तथा जो जिला स्तर पर विभागों के आपसी समन्वय से हल होने वाले हैं, उन्हीं को मुख्य सचिव की बैठक में प्रस्तुत किया जाना है। इसलिए सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबधित मुद्दों की एक प्रोफाइल बनाकर डीसी ऑफिस में जमा करवा दें। बैठक में बादशाहपुर के एसडीएम अंकित कुमार चौकसे व मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव ने बताया कि उनके यहां एसडीएम व तहसील का नया कार्यालय बनाया जाना है। बादशाहपुर में अभी जमीन का निर्धारण नहीं हुआ है। मानेसर में स्थान का चयन कर लिया गया है। सोहना के एसडीएम होशियार सिंह ने बताया कि उनके यहां भी लोकनिर्माण विभाग द्वारा नए लघु सचिवालय का निर्माण करवाया जाएगा।

सीएमओ डा. वीरेंद्र यादव ने बताया कि जिला में 150 सरकारी अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र हैं। जिनमें से 23 अस्पताल 24 घंटे खुले रहते हैं। जिला में 6 आईसीयू सेंटर, एक हीमोफीलिया सेंटर व आईवीएफ सेंटर स्थापित किए जाने हैं। जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त निदेशक आई.एस. यादव ने बताया कि सेक्टर 14 में डीआईसी की एक करोड़ 19 लाख रूपए की लागत से नई बिल्डिंग बनाई जा रही है। जिस पर अभी तक 73 लाख रूपए खर्च हो चुके हैं तथा अभी इसका काम अधूरा पड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि आईडीसी कालोनी में जलभराव की समस्या बनी रहती है। यहां एमएसएमई और जिला रजिस्ट्रार का भी कार्यालय है। खेल प्रशिक्षक संदीप कुमार ने बताया कि गांव फाजिलपुर बादली में स्टेडियम का निर्माण हो गया है, किंतु उसका पर्याप्त रास्ता नहीं है। इसी प्रकार मानेसर, पचगांव, कासन या सरमथला गांव में सीएम अनाउंसमेंट के अनुसार एक खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाना है, उसकी अभी तक जमीन नहीं मिली है। उन्होंने नेहरू स्टेडियम में सफाई व्यवस्था की समस्या भी डीसी के सामने रखी।

जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन कसाना व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुनीराम ने डीसी को बताया कि कई सरकारी स्कूलों में सफाई कर्मचारियों का अभाव है, जिनकी पूर्ति होनी चाहिए। जिला क्वात्स्य पालन अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गुरूग्राम के आसपास एक फिश मार्केट बनाई जानी है, जिसके लिए पर्याप्त भूमि की आवश्यकता है। फिश मार्केट बनने से यहां मत्स्य पालकों को काफी सुविधा होगी। लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता चरणदीप राणा ने बताया कि लघु सचिवालय के समीप एक प्रशासकीय भवन का निर्माण किया जाना है। इसी प्रकार हरेरा को भी नया भवन बनाकर उसमें स्थानांतरित किया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग से सुल्तानपुर कालेज की प्रिसिंपल डा. कुसुमलता ने बताया कि उनके महाविद्यालय में फर्नीचर की कमी है। जिला के बाकी महाविद्यालयों में खेल परिसर की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि रिठौज में कालेज निर्माण का कार्य पूरा नहीं हुआ। इस पर कार्यकारी अभियंता चरणदीप राणा ने बताया कि इस कालेज का नया एस्टीमेट 16.5 करोड़ रूपए का बनाया गया है। अगले साल फरवरी माह तक इसका भूतल बना कर तैयार कर दिया जाएगा।

पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. नरेंद्र यादव, जिला आयुष अधिकारी डा. मंजू जांगड़ा, खाद्य एवं पूर्ति विभाग के एएफएसओ प्रमोद कुमार, जिला बाल कल्याण अधिकारी सतीश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने विभागीय समस्याओं को डीसी के समक्ष रखा।

इस अवसर पर एडीसी हितेश कुमार मीणा, एसडीएम अंकित चौकसे, एसडीएम रविंद्र कुमार, एसडीएम होशियार सिंह, एसडीएम दर्शन यादव, एसडीएम दिनेश लुहाच, एडिशनल लेबर कमिश्नर कुशल कटारिया, नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम, जिला राजस्व अधिकारी नरेश कुमार सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!