एडीसी ने महाविद्यालय तथा आईटीआई परिसर का किया दौरा

अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की महोत्सव के लिए

गुरूग्राम, 14 नवंबर। जिला स्तरीय युवा महोत्सव की तैयारियों के सिलसिले में आज एडीसी हितेश कुमार मीणा ने राजकीय कन्या महाविद्यालय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र परिसर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी तय करते हुए दो दिवसीय महोत्सव की सुचारू व्यवस्था बनाने को कहा।

सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय परिसर व आईटीआई का निरीक्षण करते हुए एडीसी ने कहा कि युवा महोत्सव के दौरान बिजली-पानी, शौचालय, प्रतिभागियों के लिए भोजन आदि का उचित प्रबंध होना चाहिए। बिजली आपूर्ति के लिए जनरेटर की भी व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक मेडिकल टीम व एंबुलेंस मौके पर तैनात रहनी चाहिए। दमकल विभाग की दो गाड़ियां कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेगी। पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा का पूरा बंदोबस्त होना चाहिए। उन्होंने बताया कि गुरूग्राम डिवीजन के कमिश्नर आर.सी. बिढान 18 नवंबर को मुख्य अतिथि के तौर पर युवा महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। अगले दिन 19 तारीख की शाम को इसका समापन होगा। इस दौरान उपायुक्त अजय कुमार भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।

एडीसी ने बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लोकनृत्य, लोकगायन, चित्रकला, फोटोग्राफी, कहानी लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। ये सभी कार्यक्रम राजकीय कन्या महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा विज्ञान एवं तकनीकी नवाचार की प्रदर्शनी आईटीआई वूमेन में लगवाई जाएगी। गुरूग्राम जिला के विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, राजकीय एवं सरकारी मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के विद्यार्थी इन प्रतियोगिताओं में भागेदारी करेंगे। इन प्रतियोगिताओं के लिए 15 नवंबर तक पंजीकरण करवाया जा सकता है।

इस अवसर पर एसडीएम रविंद्र कुमार, आईटीआई के प्रिसिंपल व महोत्सव के नोडल अधिकारी जयदीप सिंह कादयान, कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डा. जितेंद्र मलिक, वूमेन आईटीआई के प्रिसिंपल जगमिंदर सिंह, राजकीय महाविद्यालय सुल्तानपुर की प्राचार्य डा. कुसुमलता, बीईओ सुदेश राघव, दमकल अधिकारी जयनारायण, लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ राममेहर, जसमेर सिंह, जागृति भाटिया, नवीन भारद्वाज इत्यादि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!