गुरुग्राम। योग के माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन में एकाग्रता को पूर्ण रूप से प्राप्त कर सकता है यह उदगार आर0 के अग्रवाल योगाचार्य एंव समाजसेवी ने जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा भारतीय रैडक्रास सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चण्डीगढ के आदेशों की पालना एंव उपायुक्त अजय कुमार एंव अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के दिशा-निर्देशन व सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में गुरूग्राम के सैक्टर-4/7 स्थित पी0 एम0 श्रीराजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय में आयोजित पाॅच दिवसीय जूनियर रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर के द्वितिय दिवस बतौर मुख्य वक्ता के रूप में कहे। इसके साथ-साथ उन्होने यह भी कहा कि योग के द्वारा ही मनुष्य अपने शरीर के साथ-साथ मन को भी स्वस्थ रख सकता है एंव योग तभी सम्भव है जब व्यक्ति सात्विक भोजन ग्रहण करें। शिविर में आगे अग्निशमन विभाग के दीपक कुमार द्वारा सभी प्रतिभागियों को आग से बचने के उपाय एंव आग पर कैसे काबू पाया जाता है इस बाबत जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्राथमिक चिकित्सा प्रवक्ता डा0 विपिनअरोडा द्वारा प्रतिभागियों को प्राथमिक चिकित्सा के बारे मे जानकारी दी गई, जिसमें सी0 पी0 आर0, हडडी टूट एंव रक्त स्त्राव प्रमुख थे। इस अवसर पर शिविर निदेशक एंव जिलाप्रशिक्षण अधिकारी जितिन शर्मा द्वारा विधार्थियों को भविष्य में सफल होने के गुण बताए। इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्कूलों के 100 प्रतिभागियों सहित 20 काउन्सलर ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुल पराशर, आकाॅक्षा, कविता सरकार, अजय, ब्रिजपाल, विकास का विशेष सहयोग रहा। Post navigation हर नागरिक को प्रदूषण को रोकने में सहयोग करने का संकल्प लेना चाहिए : राव नरबीर सिंह इतिहास में दर्ज होगा यह विधानसभा सत्र, अच्छा या बुरा फैसला आपका