गुरुग्राम – दिनांक 08.11.2024 को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता गुरुग्राम द्वारा गुप्त रूप से प्राप्त सूचना पर डाक्टर राजेश जिन्दल के साथ संयुक्त टीम गठित करके गली नम्बर 03 हरीनगर गुरूग्राम में मोहम्मद दानिश उर्फ एम.डी. खान द्वारा शिफा क्लीनिक के नाम से चलाये जा रहे अवैध क्लीनिक पर रेड की गई। आरोपी मोहम्मद दानिश उर्फ एम.डी. खान गांव रईयामाफी तहसील व जिला अमरोहा उतरप्रदेश का स्थाई निवासी है जो हरीनगर गुरूग्राम में ही किराए पर रहता है। डाक्टर मोहम्मद दानिश उपरोक्त से डाक्टर होने तथा क्लीनिक चलाने व लोगो का ईलाज करने बारे डाक्टरी डिग्री व डाक्टरी दस्तोवज पेश करने के लिए कहने पर कोई दस्तावेज पेश नही कर सका। उपरोक्त क्लीनिक में डाक्टरी उपरकरण, काफी मात्रा में अंग्रेजी दवाईयां व लैब रिपोर्ट बरामद हुई। जिसे स्थानीय पुलिस के हवाले किया गया। मोहम्मद दानिश उर्फ एम.डी. खान उपरोक्त द्वारा बिना वैध डिग्री व बिना वैध दस्तावेजो के क्लीनिक चलाने पर उसके खिलाफ अभियोग संख्या 238 दिनांक 08.11.2024 धारा 125 बी.एन.एस. व 34 इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट सन 2019 थाना सैक्टर-37, गुरुग्राम में दर्ज रजिस्टर करवाया गया। Post navigation निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने किया कामधेनू गौशाला का दौरा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश भारत सरकार सजग हो तो अवैध घुसपैठियों को निकाल बाहर करने का उपयुक्त समय आ गया : माईकल सैनी