अमेरिका जैसे सख्त कदम उठाने व उसकी सराहना कर पुनः सीएए, एनआरसी सख्ती से लागू करे मोदी सरकार : माईकल सैनी गुरुग्राम 9 नवंबर 2024 ; अमेरिका की नवनिर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप सरकार अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट करेगी भले ही जितना खर्च आए, उनका कहना है कि अवैध रूप से रह रहे प्रवासी उनके देश में ड्रग्स का धंधा और हत्त्याएं कर बर्बाद कर रहे, इसी कड़ी में अमेरिका ने पहल करते हुए न्यूयॉर्क जैसे शहर में प्रवासी परिवारों के फ़ूड डेबिट कार्ड पायलट प्रोजेक्ट को बंद करने का एलान कर दिया हैं जिससे प्रवासी परिवारों को खाना दिया जाता था, इसके मातहत प्रत्येक चार सदस्यीय परिवार हर महीने 30 हजार रुपए तक का खाना खरीदने की सुविधा मिलती थी मगर अब नहीं, ऐसा कर अमेरिका ने घुसपैठियों के सामने भूखो मरने की नोबत पेश कर दी है, सपष्ट है इससे परेशान हो अपने आप देश छोड़ भागने पर मजबूर हो जाएंगे ! इधर भारत में सीएए, एनआरसी लागू कर उसपर हजारों करोड़ बर्बाद कर डंका पीटने वाली मोदी सरकार अवैध रूप से घुसपैठ करने वाले घुसपैठियों को निकालने की बात तो दूर घुसपैठ रोक पाने तक मे विफल रही है ! सफल हो भी कैसे स्थानीय राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा अपने सियासी मकसद से वोटबैंक बढ़ाने का क्रम जो जारी है, जिन्हें कोई मतलब नहीं देश और देशवासियों से, यहाँ बढ़ती आबादी से, खनिज संपदा व सिकुड़ती कृषि भूमि और खाद्य उत्पादों के घटते भण्डारण से, उन्हें तो केवल इन घुसपैठियों के वोट चाहिए हैं फिर चाहें समूचे देश में ही अराजकता क्यों न फैल जाए, नागरिकों की सुरक्षा के लिए यह घुसपैठिये कितनी ही बड़ी समस्या क्यों न बन जाएं, फिर सरेआम गौवंश क्यों न काटे जाएं, चोरी, डकैती, बलात्कार और हत्त्याओं की वारदातें भले ही क्यों नहीं बढ़ जाएं और पत्थरबाजी इन्हीं के सामने इन्हीं के क्षेत्र में क्यों न चलती रहे मगर इन नेताओं को उससे कोई सरोकार नहीं, भले देश और देशवासी कुँए में गिरें या गिरें खाई में !जबतल्क देश का दुर्भाग्य लिखने वाले ऐसे तमाम लोगों पर भारत सरकार सख्त कदम नहीं उठाएगी तबतल्क घुसपैठिये बाहर नहीं निकाले जा सकते हैं व अवैध घुसपैठ भी निरंतर जारी रहेगी और उन्हें हमारे ही देश के कर्णधार नागरिकता प्रमाणपत्र तथा सस्ते मजदूरों के चहेते ठेकेदारों से रोजगार व राशन सामग्री मुहैया करा देश के संसाधनों पर डाका डलवाते रहेंगें ! माईकल सैनी ने सीएए, एनआरसी पर गौर कर उसे सख्ती से लागु कर अमल करने की पुरजोर अपील करते हुए भारत सरकार कहा है कि अवैध घुसपैठियों को देश से निकाल बाहर करने का उपयुक्त समय है, अतः भारत को अमेरिका के इस कदम की सराहना करते हुए उसके साथ-साथ इस मुहिम को सरअंजाम दे देना चाहिए जोकि देशहित में बेहद जरूरी व अति आवश्यक हो गया है चूँकि भारत स्वतंत्र देश है कोई सराय नहीं । Post navigation मुख्यमंत्री उड़नदस्ता गुरुग्राम द्वारा शिफा क्लीनिक के नाम से चलाये जा रहे अवैध क्लीनिक पर रेड ……… सडक़ों व फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए की जा रही लगातार कार्रवाई