गुरुग्राम, 8 नवम्बर। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कार्टरपुरी स्थित कामधेनु गौशाला का दौरा किया तथा गौशाला के पास बने सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों को सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने गौशाला संचालकों के साथ गौशाला का अवलोकन किया तथा गोवंश को अपने हाथों से चारा खिलाकर पुण्य लाभ लिया। उन्होंने गौशाला संचालन के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौशाला की ओर आने वाली सडक़ की प्रतिदिन सफाई सुनिश्चित की जाए तथा गौशाला के आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने की दिशा में नियमित कार्य करें। उन्होंने गौशाला के पास बने सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट की स्थिति को देखकर असंतुष्टि जाहिर की तथा अधिकारियों से कहा कि युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए जल्द से जल्द बैकलॉग कचरे को खत्म करें तथा आगे से यह सुनिश्चित करें कि प्रतिदिन आने वाला कचरा उसी दिन ही उठाकर बंधवाड़ी पहुंचाया जाए। इस मौके पर उनके साथ अतिरिक्त निगमायुक्त डा. सुभिता ढ़ाका, संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार यादव, सीएमओ डा.आशीष सिंगला, कार्यकारी अभियंता निजेश कुमार व वरिष्ठ सफाई निरीक्षक हरीश मेहता मौजूद थे। Post navigation गुरूग्राम में उपायुक्त का पदभार संभाला आईएएस अधिकारी अजय कुमार ने मुख्यमंत्री उड़नदस्ता गुरुग्राम द्वारा शिफा क्लीनिक के नाम से चलाये जा रहे अवैध क्लीनिक पर रेड ………