गुरुकुल में 9 व 10 नवम्बर को होगा आर्य महासम्मेलन वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र, 5 नवंबर : गुरुकुल कुरुक्षेत्र में राज्यपालश्री आचार्य देवव्रत के पावन सान्न्ध्यि में दो दिवसीय आर्य महासम्मेलन का आयोजन 9 व 10 नवम्बर को होगा जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि पधारेंगे। महासम्मेलन में गुजरात के राज्यपाल एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री सहित अनेक विद्वान्, महानुभाव भी शिरकत करेंगे। गुरुकुल के प्रधान राजकुमार गर्ग ने बताया कि महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में गुरुकुल कुरुक्षेत्र एवं आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के संयुक्त तत्त्वाधान में यह आर्य महासम्मेलन करवाया जा रहा है जिसमें प्रतिनिधि सभा के प्रधान देशबन्धु आर्य, महामंत्री उमेद शर्मा सहित दूर-दराज से अनेक आर्य विद्वान्, भजनोपदेशक गुरुकुल में पहुंचेंगे। प्रधान गर्ग ने सभी क्षेत्रवासियों से महासम्मेलन में पहुंचकर आर्य विद्वानों के विचार अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया है। Post navigation किसानों ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर दिया धरना,मांगों का सौंपा ज्ञापन ……. डेंगू के आंकडे छुपाने की बजाए रोकथाम के कदम उठाए सरकार : अशोक अरोड़ा