राव नरबीर सिंह ने निगम अधिकारियों संग बैठक कर मानेसर क्षेत्र में जारी विकास कार्यों की समीक्षा की कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निगम क्षेत्र को पाॅलीथीन व अतिक्रमण मुक्त करने के दिए निर्देश कम खर्च में उच्च गुणवत्ता का निर्माण कार्य सुनिश्चित करवाएं अधिकारी, संबंधित क्षेत्र की आरडब्ल्यूए के सुझावों को भी दी जाए प्राथमिकता : राव नरबीर सिंह 4 नवंबर, मानेसर। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम को देश के टाॅप 10 शहरों में शामिल करना उनका ध्येय है। नगर निगम मानेसर और गुरुग्राम के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कम खर्च में उच्च गुणवत्ता के निर्माण कार्य हो। जनता का पैसा जनता की भलाई में लगाया जाए। साथ ही उन्होंने सख्त शब्दों में अधिकारियों से कहा कि सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त और पाॅलीथीन को पूरी तरह से बंद करने की दिशा में काम करें। राव नरबीर सिंह सोमवार को नगर निगम मानेसर कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेने पहुंचे थे। बैठक में राव नरबीर सिंह ने नगर निगम, एचएसआईआईडीसी, एचएसवीपी और प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की। राव ने प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड और नगर निगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे शहर को पाॅलीथीन मुक्त बनाने की दिशा में काम करें। पाॅलीथीन का प्रयोग करने वाले दुकान, रेहड़ी चालकों का चालान करें और सुनिश्चित करें कि जहां से वह पाॅलीथीन खरीदते है उन पर भी कार्रवाई करें। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मानेसर क्षेत्र में पाॅलीथीन बनाने और बेचने वालों की पहचान करके कठोर कार्रवाई करें। सरकारी जमीन पर कब्जे के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि नगर निगम, एचएसआईआईडीसी के अधिकारी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में अतिक्रमण की पहचान करें। पुलिस विभाग की मदद से अतिक्रमण पर कार्रवाई करें। यदि इसके बाद भी उक्त जगह पर अतिक्रमण मिलेगा तो संबंधित थाना क्षेत्र के अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। कैबिनेट मंत्री ने निगम क्षेत्र की सोसाइटी में स्थापित एसटीपी की जांच के दिए निर्देश राव नरबीर सिंह ने बैठक में नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग से नगर निगम मानेसर से जुड़े विभिन्न विषयों की विस्तृत जानकारी लेने उपरान्त कहा कि नगर निगम को अपना स्वयं का कार्यालय बनाने की दिशा में भी सकारात्मक प्रयास करने चाहिए। इंजीनियरिंग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि कम खर्च में उच्च गुणवत्ता के निर्माण कार्यों पर जोर दें। सड़क और गलियों के किनारें बनी नाली,नालों की सफाई सुनिश्चित करें। खुले में डाले जाने वाले सीवर के गंदे पानी पर भी सख्ती बरतने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए। अधिकारी विशेषकर इंजिनियरिंग विंग के अधिकारियों को आदेश दिए कि वे कार्यालय में समय व्यतीत करने की अपेक्षा फील्ड में ज्यादा समय दें ताकि उन्हें निगम क्षेत्र लोगों की समस्याओं के बारे में पता चल सके। बैठक में निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने बैठक में बताया कि निगम क्षेत्र में विभिन्न सोसाइटी से एसटीपी का पानी टैंकर के माध्यम से बिना ट्रीटमेंट के विभिन्न स्थानों पर खुले में छोड़ा जा रहा है। इस पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कारवाई की जाए। इसके साथ साथ निगम क्षेत्र की सभी सोसाइटी में स्थापित एसटीपी की कार्यप्रणाली की भी जांच की जाए कि वे पूर्ण रूप से काम कर रहे हैं या नही। उन्होंने बैठक में प्रॉपर्टी आईडी से जुड़े विषय पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि आमजन को इसमें कोई परेशानी ना हो। राव नरबीर सिंह ने इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुरा चौक पर जाम की स्थिति का आंकलन कर वहां दोनों ओर स्लिप रोड बनाने के भी निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग, अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार, एसई विजय ढ़ाका और उप-निगम आयुक्त विनोद नेहरा सहित अन्य अधिकारी व कमर्चारी उपस्थित रहे। Post navigation चुनाव व्यय पर्यवेक्षक ने उम्मीदवारों के खर्च दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की