चुनाव व्यय पर्यवेक्षक कुंदन यादव ने आकलन किया खर्च रजिस्टरों का तय सीमा से अधिक राशि पाए जाने पर निर्वाचन आयोग द्वारा दिया जाएगा नोटिस गुरूग्राम, 5 नवंबर। गुड़गांव और सोहना विधानसभा क्षेत्र के चुनाव व्यय पर्यवेक्षक कुंदन यादव ने आज विश्रामगृह के सभागार में विधानसभा चुनाव के दौरान एक-एक उम्मीदवार द्वारा किए गए खर्चों का आकलन किया तथा आवश्यक दस्तावेज तैयार करवाए। उन्होंने कहा कि किसी उम्मीदवार का चुनाव खर्च तय सीमा से अधिक पाया गया तो उसके खिलाफ निर्वाचन आयोग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। विश्रामगृह सभागार में आयोजित हुई इस बैठक में चुनाव व्यय पर्यवेक्षक ने गुड़गांव और सोहना के उम्मीदवार द्वारा किए गए चुनाव खर्च का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवार अपने खर्च रजिस्टर और चुनाव व्यय टीम के पास रखे गए उनके शैडो रजिस्टर से मिलान कर लें। इसमें किसी प्रकार की कोई आपत्ति है तो उसके लिए उचित प्रमाण देकर उसका निवारण करवा लें। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए 40 लाख रूपए की खर्च सीमा तय की हुई है। इससे अधिक खर्च किसी उम्मीदवार का पाया जाता है तो उसे नोटिस जारी किया जा सकता है। बैठक में उम्मीदवारों द्वारा चुनावी रैली, कार्यालय खर्च, प्रचार-प्रसार, जलपान, भोजन, रोड शो, वाहन आदि के खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। चुनाव व्यय पर्यवेक्षक ने उम्मीदवारों तथा उनके चुनावी एजेंटो को बताया कि किस प्रकार से उन्हें अपने दस्तावेज तैयार करने हैं, जिससे कि भविष्य में उन्हें कोई और फार्म आदि जमा ना करवाने पड़े। उन्होंने कहा कि चुनाव खर्च के लिए सभी बिल, फार्म व रजिस्टर में प्रविष्टि सही दर्ज होनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की त्रुटि ना हो। इस अवसर पर सोहना के एसडीम होशियार सिंह, ईटीओ जगदीप गुलिया, ईटीओ प्रतीक राठी इत्यादि मौजूद रहे। Post navigation देश के टाॅप 10 नगर निगम में शुमार होगा मानेसर निगम : उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह आईएएस अधिकारी अशोक कुमार ने संभाला गुरुग्राम निगमायुक्त का कार्यभार