-मेले में विभिन्न क्षेत्रों की 5 कंपनियां 150 से अधिक छात्रों का करेंगी चयन गुरुग्राम, 14 अक्टूबर। राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) गुरूग्राम द्वारा 18 अक्टूबर को अपरेंटिस व प्लेसमेंट के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में भाग ले रही विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां अपनी जरूरतों व नियमों के हिसाब से आईटीआई पास छात्रों का चयन करेगी। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरूग्राम के प्रवक्ता ने बताया कि कौशल विकास एवं औधोगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निदेशक द्वारा जारी निर्देशानुसार 18 अक्टूबर को आईटीआई गुरूग्राम के प्रांगण में अप्रेंटिस व प्लेसमेंट हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हरियाणा निवासी कोई भी आईटीआई पास विद्यार्थी भाग ले सकता है। मेले में 5 कंपनी भाग ले रही हैं। जो अपने नियम व शर्तों के हिसाब से 150 से अधिक विद्यार्थियों का चयन करेंगी। प्रवक्ता ने कहा की मेले में भाग लेने के इच्छुक किसी भी प्रतिभागी को इस विषय से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो संस्थान में आकर प्राप्त कर सकते हैं। Post navigation सरस आजीविका मेला 2024 : एकता और अखंडता का प्रतीक बंधवाड़ी साइट पर आग की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए 24 घंटे की जाएगी निगरानी