AI-संचालित निगरानी प्रणालियों के साथ गुरुग्राम पुलिस अब स्वचालित रूप से फर्जी/नकली नंबर प्लेटों की पहचान तथा वाहनों के दस्तावेजों की अवधी व वैधता की भी की जा रही है जांच।

गुरुग्राम : 09 अक्टूबर 2024 – कानून व्यवस्था, सुरक्षा व यातायात के सुचारू संचालन को व्यवस्थित, सुनिश्चित व मजबूत करने के प्रयास में गुरुग्राम पुलिस ने AI-संचालित वाहन नंबर प्लेट पहचान प्रणाली को लागू करने के लिए Staqu Technologies कम्पनी के साथ भागीदारी की है। यह अत्याधुनिक तकनीक RTO द्वारा जारी किए गए वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर से नंबर प्लेट्स को स्कैन और सत्यापित करने के लिए मौजूदा CCTV कैमरों का उपयोग करता है। यह प्लेटफार्म विसंगतियों की पहचान तुरंत करता है और संबंधित अधिकारियों को वास्तविक समय में अलर्ट भी भेजता है। यह पहल कनून-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है।

यह सिस्टम नंबर प्लेटों को सरकारी रिकॉर्ड के साथ तुरंत क्रॉस-वेरिफाई करेगा और फर्जी नंबर प्लेट, चोरी हुए वाहन और ब्लैक लिस्टेड वाहन आदि जैसी विसंगतियों की पहचानने में सक्षम है और यह तकनीक वाहनों को उनकी विशेषताओं जैसे रंग मॉडल इत्यादि के साथ खोजने में भी सहायता करती है। श्री विकास कुमार अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम ने भी परियोजना के लिए अपना समर्थन व्यक्त करते हुआ कहा कि “Staqu’s कम्पनी की एआई-आधारित तकनीक का कार्यान्वयन गुरुग्राम पुलिस के लिए वाहन जांच में काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ है। कुछ ही हफ्तों में हमने कई वाहन-संबंधी डिफॉल्टरों की सफलतापूर्वक पहचान की है। यह सहयोग हमारे निगरानी प्रयासों में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है।

जार्विस (JARVIS):

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, पेटेंटेड तकनीक और अनूठी क्षमताओं से लैस जार्विस एक ऑडियो-वीडियो एनालिटिक्स और मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है जो सुरक्षा के लिए बेहतरीन संभव समाधान प्रदान करता है।

error: Content is protected !!