हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति गुरुग्राम – 9 अक्तूबर, 2024 को हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार वर्ष 2022 के लिए हिंदी साहित्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए राजेश्वर वशिष्ठ को 2.5 लाख रु नकद राशि का बाबू बाल मुकुंद गुप्त पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। 30 मार्च 1958 को भिवानी हरियाणा में जन्मे कवि, कथाकार व अनुवादक राजेश्वर जी के 7 कविता संग्रह, 4 उपन्यास, 10 अनुवाद पुस्तकें प्रकाशित हो चुके हैं I ज्ञातव्य है कि उन्हें हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा श्रेष्ठ कविता संग्रह 2015 एवं कलाग्राम द्वारा कलानिधि सम्मान 2024 से अलंकृत किया जा चुका है I वर्तमान में वह सुरुचि साहित्य कला परिवार एवं अ.भा.सा.परिषद, गुरुग्राम इकाई के सक्रिय सदस्य हैं I नगर के साहित्यकारों व साहित्य प्रेमियों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित किया है I Post navigation गुरुग्राम पुलिस Staqu कम्पनी के JARVIS सॉफ्टवेयर की मदद से CCTV का उपयोग करके वाहनों पर लगी फर्जी/नकली नम्बर प्लेट्स व दस्तावेजों की जा रही है पहचान बलात्कार का अभियोग अंकित कराके केस वापिस लेने के पर 3 लाख रुपए की अवैध वसूली, 01 आरोपी गिरफ्तार