सामान्य पर्यवेक्षक नरेंद्र कुमार दुग्गा व व्यय पर्यवेक्षक कुंदन यादव के निर्देशन में की गई कार्रवाई

गुरुग्राम, 01 अक्टूबर। भारतीय चुनाव आयोग हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए बेहद गंभीर है। इसी कड़ी में सोमवार को गुरुग्राम शहर के विभिन्न इलाकों में जिला प्रशासन की फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) ने राजीव नगर, अशोक विहार, शीतला कॉलोनी आदि इलाकों में बिना अनुमति के विभिन्न उम्मीदवारों द्वारा खोले गए आठ स्थानों पर पर रेड की। रेड के दौरान बिना अनुमति के संचालित सात कार्यालयों को बंद व एक जनसभा को रद्द करवाया गया।

इनके बारे में भारतीय चुनाव आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक नरेंद्र कुमार दुग्गा व व्यय पर्यवेक्षक कुंदन यादव को लगातार शिकायतें मिल रही थी। इन कार्यालयों पर एफएसटी की कार्रवाई दोनों पर्यवेक्षकों के निर्देशन में की गई।

एफएसटी टीम से कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 12 के समीप प्रेम नगर, राजीव नगर, शीतला कॉलोनी व अशोक विहार फेस तीन आदि स्थानों पर दो उम्मीदवारों के कार्यालयों पर रेड की गई है। इन दोनों उम्मीदवारों के कार्यालयों से किसी प्रकार की अनुमति नहीं मिली और अवैध रुप से रखी गई प्रचार सामग्री मिली व अन्य वस्तुएं बरामद हुई। इसी तरह एक स्थान पर बिना अनुमति के जनसभा की तैयारी की जा रही थी। जनसभा के लिए अनुमति न होने पर पर्यवेक्षकों को सभा को रूकवा दिया। उन्होंने बताया कि तीन कार्यालयों से अवैध प्रचार सामग्री व दो कार्यालयों से मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए बांटी जा सकने वाली सामग्री तथा दो कार्यालयों को चेतावनी देकर बंद करवा दिया गया। सामान्य व व्यय पर्यवेक्षकों ने इन मामलों में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए।

error: Content is protected !!