“शिव महापुराण कथा” बंद करने वाले का स्वम् नाश हो जाएगा, फिर राव ने क्यों की कामना ? माईकल सैनी

*सड़कें अंडरपास फ्लाईओवर गिना रहे पूर्वमंत्री ने निजी रिजॉर्ट तक सड़क बनाने का कारण क्यों नहीं बताया ? माईकल सैनी

*फर्जी डिग्री मामले में क्लीनचिट मिलने पर न सही मगर सेक्टर-12 जमीन रिलीज मामले पर तो कुछ बोलते पूर्वमंत्री ? माईकल सैनी

गुरुग्राम 15 सितंबर 2024 ; जिला प्रशासन द्वारा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एसपीआर रोड समीप चल रही शिव महापुराण कथा को रोके जाने के स्वम् पर लगे आरोपों पर स्पष्टीकरण देते हुए पूर्वमंत्री राव नरवीर सिंह को आखिर क्यों कथा बंद कराने वालों के नाश की कामना करते हुए शाप देना पड़ा, यह सवाल लोगों में बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है, स्थानीय लोग बड़े अचरज में हैं और अब वह जरूर जान लेना चाह रहे हैं कि कथा बंद किए जाने का वास्तविक कारण आखिर क्या रहा ? खैर. यह लोगों का विषय है …

सामाजिक कार्यकर्ता माईकल सैनी ने पूर्वमंत्री द्वारा गिनाई जा रही उपलब्धियों के संदर्भ में कहा कि अनेकों सड़कें, फ्लाईओवर, अंडरपास उनके समय में बने इसमें तनिक संदेह नहीं परन्तु क्या वह त्रुटिपूर्ण नहीं रहे, तत्कालीन इंजीनियर्स व ठेकेदारों ने आपके ही दिशानिर्देशों की पालना की होगी, तो क्या उन अंडरपास के जलभराव में फंसकर मौतें नहीं हुई, क्या आज भी उनमें लगे पंपसेट निरंतर कार्य कर रहे हैं और क्या वह दुर्घटना रहित सिद्ध हो पाए, बड़े सवाल तब भी उठे तथा आज भी कायम है कि यदि इतने ही सुविधाजनक भूतल मार्ग एवं पुल निर्माण किए गए थे तो आज भी वहां घँटों जाम की स्तिथि क्यों बनी रहती है ?

पूर्वमंत्री अधिकारियों को नियंत्रण में रखने तथा निर्धारित योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने व उनपर अमल बारे कई मर्तबा बयान देते नजर आ जाते हैं मगर वह उनके कार्यकाल में हुए सिएंडडी वेस्ट घोटाले पर मौन रहते हैं, भाँगरोला यूनिवर्सिटी के विषय में नहीं बोल पाते, खेड़कीदौला टोल प्लाजा हटाने, बसई एनक्लेव कॉलोनी की प्रमुख सड़क निर्माण पर चुप हो जाते हैं, उनके ही कार्यकाल में सामान्य अस्पताल के विस्तार एवं पुनर्निर्माण हेतु सरकारी स्कूल की जमीन तबादला की गई मगर आजतल्क अस्पताल की नींव तक नहीं रखी जा सकी, बसस्टैंड, वजीराबाद स्टेडियम, भौंडसी स्कूल नहीं बनाए गए, इन विषयों पर कुछ नहीं बोलना चाहते हैं छोटे राव मगर क्यों क्या जनता को इतना भी जानने का अधिकार नहीं ?

माईकल सैनी ने सवाल किया कि फर्जी डिग्री मामला जिसमें माननीय उच्चतम न्यायालय से राहत मिली है उसपर न सही परन्तु सेक्टर-12 अधिग्रहण की जा चुकी जमीन रिलीज मामला जिसे भाजपा के ही नेताओं द्वारा प्रेसवार्ता कर सवाल उठाए गए थे उसपर भी तो स्पष्टीकरण देना बनता है कि नहीं ?

एसपीआर रोड से सकतपुर जहां शायद आपका निजी रिजॉर्ट भी है उसतक एक सड़क बनाई गई वह भी आपके पीडब्ल्यूडी मंत्री रहते जिसकी आमजन के लिए क्या उपयोगिता रही यह तो अवश्य बताना ही चाहिए, इतना जानने का हक़ तो जनता को होगा ही ?

Previous post

25 हजार बेरोजगारों की ज्वाइनिंग पर रुख स्पष्ट करें पार्टी व नेता : जयहिंद

Next post

नारनौल में नायब सिंह सैनी को उनकी बिरादरी ने बैरंग लौटाया, बागी प्रत्याशी भारती सैनी का नामांकन वापस करवाने आए थे

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected !!